हरियाणा के रोहतक में नगर निगम के काउंटर पर बैठकर लोगों के प्रॉपर्टी टैक्स और CSC संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारी को धमकी मिली है। गुरुवार देर रात उसके घर के बाद एक लेटर पड़ा मिला। जबकि उसे इससे पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है। फिलहाल धमकी देने वाले का नाम सामने नहीं आया है। धमकी देने वाले ने प्रॉपर्टी टैक्स और CSC संबंधित फाइलों के रेट बढ़ाने की बात कही है। रेट नहीं बढ़ाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल वह नगर निगम द्वारा निर्धारित 50 रुपए लेता है। हालांकि बाहर इन काम के लिए अधिक पैसे लिए जाते हैं। लेटर भेजकर उसे 2 दिन का समय दिया गया है।वॉट्सऐप पर धमकी वाली कॉल आ चुकी
राजेंद्रा कॉलोनी निवासी नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नगर निगम में काउंटर नंबर 9 पर CSC और प्रॉपर्टी टैक्स संबंधित कार्य करता है। उसके पास 11 अप्रैल की रात करीब साढ़े 10 बजे वॉट्सऐप पर फोन आया। फोन करने वाले ने धमकी दी कि तुम प्रॉपर्टी से संबंधित और CSC की फाइल के बहुत कम पैसे ले रहे हो।
ज्यादा पैसे लेने का दबाव बनाया
फोन करने वाले ने कहा कि अब आगे से ज्यादा पैसे लेकर काम करना शुरू कर दे या नगर निगम में दिखना नहीं चाहिए। जबकि नीरज NIC के माध्यम से नगर निगम में काम करता है। वहीं कुछ समय बाद दूसरे नंबर से फोन आया और सामने वाले ने धमकाया। अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
धमकी देने वालों की तलाश जारी
बुधवार को फिर से धमकी भरा फोन आया और कहा कि बहुत समझा दिया अब जान से मार देंगे। बहुत जल्दी इसका रिजल्ट भी मिल जाएगा। यह कहकर फोन काट दिया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी। आर्य नगर पुलिस थाना के SHO देवेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके धमकी देने वालों की तलाश की जा रही है।