प्रयागराज के रहने वाले एक युवा इंजीनियर की हाल ही में जॉब गई थी. नई जॉब के लिए वो लगातार अलग अलग पोर्टल पर अप्लाई कर रहा था. जॉब की तलाश खत्म नहीं हो रही थी और इसी बीच एक दिन उसे WhatsApp पर मैसेज आता है. मैसेज… एक जॉब प्रपोजल का था. इसमें कहा जाता है कि Concentrix नाम की एक कंपनी में वैकेंसी है और इसके लिए उसका CV शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इसके बाद सिर्फ़ दो दिन के अंदर उसके साथ 3.5 लाख की ठगी हो गई. इसी तरह UP के और शख्स के साथ 40 लाख रुपये की ठगी हो गई. उसके पास इतने पैसे थे भी नहीं, लेकिन दोस्तों से क़र्ज़ लेकर उसने ख़ुद स्कैमर्स को पैसे ट्रांसफ़र कर दिए, लेकिन क्यों और कैसे? ये कहानी सिर्फ़ UP के रहने वाले दो युवकों की नहीं है, बल्कि देश भर के अलग अलग राज्यों के 100 और लोगों की है जिनसे मैंने बातचीत की है.
ये सभी Work From Home स्कैम के शिकार हुए हैं.
100 लोगों में से सभी ने लगभग 50 हजार से लेकर 50 लाख तक गंवा दिए हैं. इनमे से अब कुछ कर्ज में डूब चुके हैं और कुछ का कहना है कि वो अब सड़क पर आ चुके हैं, क्योंकि उनकी जिंदगी भर की कमाई खत्म हो चुकी है… विक्टिमस ने अपने बैंक डिटेल्स भी शेयर किए हैं. एक युवक ने बताया कि वो स्कैमर्स को अब तक 40 लाख रुपये दे चुका है.
40 लाख की ठगी के बाद किया FIR
इन लोगों में से हर तबके के लोग हैं. कुछ जॉबलेस हैं, कुछ लोग जॉब करते हैं, कुछ छोटे बिजनेस करते हैं. लेकिन इनमें से ज़्यादातर लोग पढ़े लिखे हैं. हालाँकि मोस्टली इसके शिकार ऐसे लोग हो रहे हैं जिनकी नौकरी चली गई है या वो जॉब ढूँढ रहे हैं. मैने लगभग 100. लोगों से बात की है उनमें से कई ने पुलिस में शिकायत की है, लेकिन उनके मुताबिक़ पुलिस की तरफ़ से उन्हें कोई पुख़्ता सल्यूशन नहीं मिला है. हमारे पास उनके द्वारा की गई शिकायत की कॉपी भी है. इन सभी का कहना है कि पुलिस कह रही है कि अभी जाँच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.