धमकी के बाद कारिंदे ने लगाई 20 लाख की पराली में आग,110 एकड़ की खरीदकर कर रखी थी इकट्‌ठी

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के रोहतक के गांव आसन में 20 लाख की पराली को कारिंदे ने ही आग लगा दी। व्यापारी ने करीब 110 एकड़ की पराली खरीदकर एकत्रित की हुई थी। इससे पहले कारिंदे के साथ लेनदेन को लेकर विवाद हो गया और कारिंदे ने देखने लेने की धमकी भी दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कारिंदे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव नौनंद निवासी कुलदीप सिंधु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह धान की पराली खरीदने-बेचने का काम करता है।

उसने पराली डालने के लिए गांव आसन में करीब आधा एकड़ जमीन भी नवंबर में 6 माह के लिए किराए पर ली थी। जिसका 15 हजार रुपए ठेका है। इस जमीन पर करीब 110 एकड़ जमीन की पराली खरीदकर डाली थी। कर्मचारी ने दी थी देख लेने की धमकी कुलदीप ने बताया कि उसने अनिल लाकड़ा उर्फ काला को पराली खरीदने के लिए लगा रखा था। जिसको 63 हजार रुपए दिए थे। अनिल के उसकी तरफ 10 हजार रुपए बकाया था। 11 अप्रैल की शाम को अनिल ने फोन करके पैसे व गाड़ी मांगी। जिस पर कुलदीप ने पैसे देने के लिए दो-तीन दिन का समय मांगा। जिस पर अनिल ने देख लेने की धमकी दी।  

मामला दर्ज कुलदीप ने बताया कि रात को उसकी पराली में आग लगा दी। आग लगाने का अनिल पर ही संदेह है। जब अनिल से इस बारे में पूछा गया तो वह गलत जवाब देने लगा। जिसके कारण शक और अधिक बढ़ गया। जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने अनिल लाकड़ा उर्फ काला के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।   20 लाख की पराली जली कुलदीप ने बताया कि उसने करीब 110 एकड़ की पराली इकट्‌ठी की थी। जिसमें से करीब वह 10 एकड़ की पराली निकाल चुका था। अब यहां पर करीब 100 एकड़ की करीब 2500 क्विंटल पराली बची हुई थी। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। जो सारी जलकर राख हो गई।

Similar Posts