हरियाणा में विपक्ष के विरोध के बीच 3 और नए पोर्टल लांच, रेस्ट हाउस की बुकिंग की भी समस्या होगी दूर

0 minutes, 0 seconds Read

चंडीगढ़ | हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पोर्टल को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच 3 और नए पोर्टल शुरू किए हैं. मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र के लिए ताऊ चैट बॉट का उद्घाटन किया. इसके अलावा, सीएम ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस और हरियाणा भवन की बुकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया.

दिव्यांग प्रोएक्टिव पेंशन के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि विश्राम गृह में विधायकों व अन्य वीआइपी के लिए कोटा निर्धारित किया गया है. नाराज चल रहे हैं विधायक हरियाणा में विश्राम गृहों में कमरे उपलब्ध नहीं होने से विधायक नाराज हो रहे हैं

. विधायक दल की बैठक में पार्टी विधायकों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी की है. विधायकों की नाराजगी को देखते हुए अब हरियाणा के विश्राम गृहों में विधानसभा का कोटा तय कर दिया गया है. साथ ही, विश्राम गृहों में कमरों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है. विधायकों की नाराजगी को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह फैसला लिया है. विश्राम गृह की समस्या लंबे समय से हो रही थी मांग हरियाणा सरकार के कुछ पुष्ट सूत्रों ने बताया कि विधायक लंबे समय से विश्राम गृह का मुद्दा उठा रहे हैं.

अब जब विधायक सार्वजनिक मंच पर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे हैं तो सरकार इसमें कुछ संशोधन करने जा रही है. विश्राम गृह में अधिकारी और विधायक को कमरा कैसे मिलेगा. सरकार ने अपना सिस्टम बनाना शुरू कर दिया है. जल्द ही मुख्यमंत्री खुद इसकी घोषणा करेंगे.  

Similar Posts