इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया और ऑनलाइन लेनदेन का इस्तेमाल जितनी तेजी से बढ़ा है, उसी तरह साइबर क्राइम के मामले भी बढ़े हैं. हाल के दिनों में ऑनलाइन ठगी से लेकर सेक्सटॉर्शन के मामलों में आई बढ़ोतरी हैरान करनी वाली है. साइबर फ्रॉड करने वालों ने ब्लैकमेल के नए-नए तरीके ईजाद कर लिए हैं. कहीं व्हाट्सऐप के जरिए ब्लैकमेल कर ठगी हो रही है तो कई लोन देने वाले ऐप लोगों के लिए फांसी का फंदा तैयार कर रहे हैं. कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां नौकरी या काम को लेकर दिए गए विज्ञापनों के जरिए ठगी हो रही है. हम ऐसे ही कुछ मामलों के जरिए आपको बता रहा रहे हैं कि कैसे ये ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं.
आपको इस तरह की कॉल्स, विज्ञापन और ऐप से सावधान रहना है वरना आपके लिए कभी भी बड़ी मुसीबत आ सकती है. चाइनीज ऐप से रहें सावधान कोविड लॉकडाउन के बाद कई लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती गई तो इसका फायदा उठाया लोन देने वाले चाइनीज ऐप ने, जिनकी वजह से कई लोगों की जान तक चले गई. दरअसल चाइनीज ऐप तुरंत लोन देते हैं और उसके बाद शुरू होता असली खेल. देश में कई ऐसे मामले आए हैं जहां ऐप से लोन लेने के बाद शख्स को ब्लैकमेल किया गया. जिस ऐप के जरिए आप लोन लेते हैं उसके पास आपकी गैलरी, कॉंटेक्ट लिस्ट की परमिशन होती है.
ये ऐप 2 हजार से लेकर 20 हजार तक लोन तुरंत दे देते हैं, लेकिन पैसा और ब्याज चुकता करने के बाद भी पैसा वसूलने का क्रम जारी रहता है. कई मामलों में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है, जहां 5 हजार का लोन लिया गया और बदले में लाखों चुकाए लेकिन फिर फिर ब्लैकमेल का खेल चलता रहा. कैसे करें बचाव इस तरह के ऐप से दूरी ही बचाव का एकमात्र रास्ता है.
यदि आप इस तरह के चुंगल में फंस गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले आप साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराएं. साधारण लोन में भी अगर आपका बकाया 90 दिन से ज्यादा ओवरड्यू हो जाता है तो सरफेसी एक्ट के तहत, आपके खिलाफ फाइनेंस कंपनी एक्शन लेने से पहले आपको 60 दिन का नोटिस देगी. किसी भी तरह के अपराध के लिए आप 1930 पर कॉल कर सकते हैं.
सेक्सटॉर्शन के जरिए उगाही देहरादून के रहने वाले एक शख्स को कुछ दिन पहले अंजान नंबर से एक वीडियो कॉल आता है.फोन उठाते ही सामने एक लड़की दिखाई देती है जो अचानक कपड़े उतारना शुरू कर देती है. शख्स फोन काट देता है. करीब आधे घंटे बाद शख्स के मोबाइल पर एक मॉर्फ्ड वीडियो आता है जिसमें उसका एडिट किया हुआ वीडियो है. वीडियो देखकर शख्स के उसके होश उड़ जाते हैं. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल. पहले वीडियो डिलीट करने के नाम पर 12000, फिर 28000 और फिर 82000 रुपये की मांग की जाती है. अब तक लाख गंवा चुके शख्स के व्हाट्सऐप पर फिर सीबीआई अफसर के नाम से डराने के लिए फर्जी कार्ड भेजा जाता है. एक्शन लेने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये देने की मांग की जाती है.
इसी दौरान जब किसी जानकार को पता चलता है तो वो शख्स को समझाता है. इसके बाद शख्स को पता चलता है कि उसके साथ ठगी हो गई है. ये केवल देहरादून का मामला नहीं है बल्कि देश के कई हिस्सों में इस तरह के मामले तेजी से बढ़े हैं.लोक-लज्जा की डर से लोगों से लाखों रुपये की उगाही इसके जरिए होती है और अधिकतर मामलों में बुजुर्ग शिकार बन रहे हैं. क्या करें ऐसे मामलों में? 1- कभी भी अंजान नंबर से कॉल रिसीव नहीं करें. 2- अनजान नंबर से चैटिंग के जरिए दोस्ती का ऑफऱ आ रहा है तो सतर्क हो जाएं और तुरंत नंबर ब्लॉक कर दें. 3- वीडियो कॉल तो गलती से भी रिसीव नहीं करें. 4- अगर फिर भी आपने कॉल उठा लिया है और आपके साथ इस तरह का मामला आ गया है तो डरें नहीं बल्कि धैर्य के साथ काम लें. सबसे पहले वाकये का जिक्र अपने परिजनों से करें और फिर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराएं.
लोग अधिकतर मामलों में वीडियो वायरल होने की डर से शिकायत दर्ज करने की बजाय पैसे देने लगते हैं और यहीं से अपराधियों के हौंसले बुलंद होते हैं. ऑनलाइन काम और पैसों का लालच वर्क फ्रॉम होम कल्चर ने साइबर क्राइम करने वालों को ठगी का नया तरीका दे दिया है. व्हाट्सऐप,फेसबुक और सोशल मीडिया पर कई ऐसे फेक विज्ञापन आने लगे हैं जहां लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया जा रहा है. इस तरह के विज्ञापन में लिखा होता है कि आप मोबाइल के जरिए हर दिन हजारों रुपये कमा सकते हैं. इस तरह के ठगों के निशाने पर अधिकतर महिलाएं रहती हैं.
महिला ने गंवाए लाखों कुछ दिन पहले नोएडा की एक महिला को व्हाट्सऐप पर एक ऐड का दिखा जिसमें कहा गया कि वह घर बैठे हर रोज हजारों कमा सकती हैं. महिला को लिंक भेजा गया और कहा गया कि कि वह “घर बैठे और फिल्मों की रेटिंग” करके पैसा कमा सकती हैं. वह इस मैसेज के जाल में फंस गईं और लगभग 12 लाख की रकम गंवा बैठीं. महिला से कहा गया कि जितने पैसे दिए हैं वो वापस होंगे लेकिन पहले आपको फिर पैसे देने होंगे. इसके बाद महिला ने थाने का रूख किया और शिकायत दर्ज कराई. इसी तरह नटराज कंपनी के नाम पर भी घर बैठे सामान पैकिंग कर हजारों रुपये कमाने का झांसा दिया जा रहा है.यहां भी पहले 10 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. यहां हमने कुछ ही मामलों का जिक्र किया है जो आपको आगाह करने के लिए काफी हैं कि किस तरह से ऑनलाइन ठगी तेजी से फैल रही है. इसके अलावा भी कई और तरीके भी हैं जिनके जरिए लोगों से उगाही की जा रही है. ऐसे मामलों में सतर्कता ही बचाव है.
यदि इस तरह के मामले आ भी गए हैं तो तुरंत साइबर क्राइम में जाकर शिकायत दर्ज कराएं. डायल करना होगा ये नंबर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होने पर आपको केवल अपने फोन से 1930 नंबर पर कॉल करना है. इस नंबर पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. इससे आपको साइबर ठगी के पैसे भी मिल सकते हैं. अगर आप किसी भी तरह के साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो आपको इसकी शिकायत 1930 पर दर्ज करवानी है. ये एक तरह से इमरजेंसी नंबर की तरह काम करेगा. इससे पहले यूजर्स को 155360 डायल करना होता था लेकिन, उस बंद करके अब 1930 नंबर से रिप्लेस कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने इस नंबर को जारी किया था.