शर्मनाक: गर्ल्स PG में गार्ड चुरा रहा था लड़कियों के कपड़े, बाथरूम की जाली से Video बनाने का भी शक

0 minutes, 6 seconds Read

 करनाल के मॉडल टाउन स्थित एक गर्ल्स PG में लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें और कपड़े चोरी होने का मामला सामने आया है. PG की लड़कियों ने सिक्योरिटी गार्ड पर आरोप लगाया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची महिला थाना पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. करनाल के मॉडल टाउन स्थित एक मकान में लड़कियों का PG बनाया गया है, जिसमें लगभग 30 से 35 लड़कियां लंबे समय से रह रही हैं.

पिछले एक महीने से PG में रहने वाली लड़कियों के कपड़े लगातार चोरी हो रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने PG में पोस्टर भी लगाए कि अगर किसी ने कपड़े चुराए हैं तो उसे वापस कर दे, लेकिन जब कपड़ा चोर का पता नहीं चला तो उन्होंने मकान के पीछे रहने वाले एक परिवार के सीसीटीवी कैमरे की जांच की.  CCTV देखने पर पता चला कि PG का सिक्योरिटी गार्ड रात के लगभग 1 बजे के लगभग कपड़े चोरी करके ले जा रहा था. PG में रह रही लड़कियों का यह भी कहना है कि गार्ड ने PG के कुछ बाथरूम की जाली में सुराग बना रखा था और बाथरूम की खिड़की पर लगा कागज भी कुछ जगह से हटाया हुआ था. जिसके उन्हें इस बात का भी अंदेशा है कि गार्ड चोरी छुपे कहीं उनका वीडियो तो नहीं बना रहा था. 

PG  संचालिका रेनू ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़कियों ने उनके कपड़े चोरी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज निकाली तो उससे पता चला कि गार्ड लड़कियों के कपड़े चुराकर ले जा रहा था. इस बारे में जब PG की लड़कियों ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह फरार हो गया. PG  संचालक ने यह भी बताया कि PG का मेन गेट रात को 10 बजे बंद हो जाता है, लेकिन मकान मालिक के घर की ओर से आने वाले रास्ते की कुंडी नहीं लगाई गई है. गार्ड भी इसी रास्ते से रात के समय PG मे आता था.  PG में लड़कियों की सुरक्षा के लिए रखा गया गार्ड एक एजेंसी के द्वारा तैनात किया गया था, जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

रेनू ने कहा कि वह पिछले 3 साल से यह PG चला रही हैं, जिसके किचन, हाल, मेन गेट आदि पर लगे CCTV का एक एक्सेस उन्होंने मकान मालिक को भी दे रखा है. इस संबंध में मकान मालिक के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पूरे घटनाक्रम में मकान मालिक भी संदेह के घेरे में है. गार्ड मकान मालिक के रास्ते से ही PG में आता था, ऐसे में सवाल उठता है कि मकान मालिक ने उसे बंद क्यों नहीं किया? संचालिका ने इस मामले के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, उन्होंने कहा कि PG में रहने वाली सभी लड़कियां उनके लिए एक परिवार के समान हैं और उनकी सुरक्षा उनकी जिम्मेवारी बनती है. 

सबूत मिटाने की कोशिश वहीं इस मामले में पीड़ित लड़कियों का कहना है कि उन्हें अंदेशा है कि PG में कुछ लोगों ने आकर सबूत मिटाने की कोशिश की है.  करनाल महिला पुलिस थाना प्रभारी कनुप्रिया ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है कि मॉडल टाउन स्थित PG में  रहने वाली लड़कियों के कपड़े लगातार कुछ दिनों से चोरी हो रहे हैं और उनके बाथरूम में भी कोई व्यक्ति झांकने की कोशिश करता है. लड़कियों ने PG के गार्ड विक्की परकपड़े चोरी करने तथा बाथरूम से झांकने का आरोप लगाया है. मौके पर जाकर पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया की मकान मालिक के घर की ओर से आने वाले रास्ते की कुंडी बाहर से तो लगाई जाती है, लेकिन हॉस्टल के अंदर की ओर की कुंडी नहीं लगाई गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Similar Posts