शर्मनाक: बेटे का बाप पर अत्याचार, डंडे से सिर फोड़ा, हाथ-पैर पर भी किए वार, जानें पूरा मामला

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के रेवाड़ी में एक कलयुगी बेटे ने नशे की खातिर अपने बाप पर ही हमला कर दिया। आरोपी शराब और गांजा पीने का आदी है। पैसे खत्म होने पर और नशा करने के लिए पिता से पैसे मांगने पहुंचा था। पिता द्वारा मना करने पर उसने डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। शरीर के कई हिस्सों पर चोटें मारी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।

रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। छोटा बेटा नशे का आदी मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के गुलाबी बाग निवासी रामअवतार खुद छोटा-मोटा कारोबार कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। उसका छोटा बेटा संदीप शराब और गांजा पीने का आदी है। नशे की खातिर रोजाना घर में झगड़ा करता है। बुधवार की रात भी वह नशे में चूर होकर घर पहुंचा। अपने पिता रामअवतार से नशा करने के लिए पैसे मांगने लगा। पिता ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया।  

पिता को खून से लथपथ किया कुछ देर तो संदीप शांत रहा, लेकिन पैसे देने से मना करने से खुन्नस पाले संदीप ने घर में रखा डंडा उठाकर पिता को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उसने पिता का सिर फोड़ दिया और शरीर पर कई जगह चोटें मारी। खून से लथपथ होकर रामअवतार घर के आंगन में गिर गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी जब घर की तरफ दौड़े तो आरोपी संदीप मौके से धमकी देकर भाग गया।

सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रामअवतार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। रामअवतार की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। नशे में बर्बाद हो रही जवानी बता दें कि जिले में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ा है। 15 से 30 साल तक के युवा नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। स्मैक, गांजा, सुल्फा और शराब के नशे का चलन काफी तेजी के साथ बढ़ा है। नशे की जरूरत पूरी नहीं होने पर ऐसे युवा परिवार पर हमला करने से भी नहीं चूकते। रामअवतार के साथ हुई घटना जिले में पहली नहीं है। इससे पहले नशे की खातिर कई युवा अपनों का कत्ल तक कर चुके हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद अवैध नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है।

Similar Posts