13 फीट गहरे सीवर में मिला शव ,बैग में लैपटॉप, मोबाइल भी मिला,हत्या या हादसा, जांच शुरू

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के गुरुग्राम शहर में सीवर (गटर) के अंदर एक युवक की लाश बरामद हुई है। सीवर पर ढक्कन नहीं लगा हुआ था, जिसकी वजह से लगातार दुर्गंध बढ़ती जा रही थी। शक होने पर जब आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो उसके अंदर शव पड़ा हुआ दिखा। पुलिस ने अग्निशमन विभाग की मदद से 4 घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए मुर्दा घर में रखवा दिया है।

पूरी तरह सड़ चुका शव

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम-सोहना रोड पर बादशाहपुर इलाके में गुरुवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली की एक सीवर के अंदर से कुछ दिन से दुर्गंध उठ रही है। ये दुर्गंध लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीवर के पास पहुंची तो उसके अंदर एक शव पड़ा हुआ दिखा। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। करीब 13 फीट गहरे सीवर में पड़ा शव पूरी तरह क्षत-विक्षत में था।

4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव

सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। साथ में 2 जेसीबी मशीन बुलाई गई। जिससे सीवर के आसपास की मिट्‌टी की खुदाई की गई। कुछ देर बाद सीवर लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी बुलाया गया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। गटर के अंदर ही एक बैग भी पड़ा मिला, जिसमें मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य चीजें मिली है। गली-सड़ी हालत में होने की वजह से शव की पहचान नहीं हो पाई।

हत्या या हादसा जांच जारी

दरअसल, खुले पर मेनहोल पर ढक्कन नहीं लगा हुआ था। इससे नगर निगम की लापरवाही साफ दिख रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि राह चलते युवक ढक्कन खुला होने की वजह से गटर में गिर गया और उसके बाद किसी को पता नहीं चला। हालांकि पुलिस दूसरे पहलु पर भी जांच कर रही है कि किसी उसकी हत्या कर शव गटर में तो नहीं डाला। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह क्लियर हो पाएगी।

Similar Posts