ब्लास्ट से दहला हरियाणा का गांव: प्लास्टिक की डिब्बी खोलते ही हुआ विस्फोट, जाँच में जुटी फोरेंसिक टीम

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के यमुनानगर का गांव टोपरा कलां सोमवार को एकाएक विस्फोट से दहल गया। गांव के व्यक्ति को एक बंद प्लास्टिक की डिब्बी मिली थी। उसने उसे खोला तो विस्फोट हो गया। विस्फोट से व्यक्ति का हाथ झुलस गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच कर छानबीन में लगी हैं। फिलहाल डिब्बी में कौनसा विस्फोटक पदार्थ था, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

यमुनानगर के गांव टोपरा कलां मे देवराज नामक व्यक्ति ने प्लास्टिक की डिब्बी को उठाया था। उसने डिब्बी को खोला तो उसमें अचानक से धमाका हो गया। विस्फोट की आवाज से पूरा गांव दहल गया। देवराज की जान तो बच गई, लेकिन उसका हाथ विस्फोट से बुरी तरह से झुलस गया। उसे जख्मी हालात में अंबाला के अस्पताल में ले जाया गया है। उसका आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

टोपरा कलां गांव में विस्फोट की सूचना के बाद रादौर थाना पुलिस मौक पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। डीएसपी राजीव कुमार भी यहां हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे। पुलिस की जांच जारी है। फिलहाल पता नहीं चल पाया की ये विस्फोटक पदार्थ क्या है। विस्फोटक पदार्थ किस काम के लिए इस्तेमाल किया गया था।

Similar Posts