हरियाणा के रोहतक में गुरुग्राम STF ने छापेमारी की। इस दौरान 5 बदमाशों को पकड़ा। जिनके पास से 18 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 पिस्टल व 1 रिवॉल्वर मिला। आरोपी यहां पर आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का काम करते थे।
STF गुरुग्राम ने गुरुग्राम के थाना खेड़की दौला एरिया में आपराधिक वारदात में वांछित आरोपियों की तलाश के लिए रोहतक के गोरखनगर के फार्म हाउस में दबिश की। जहां पर 5 युवकों को पकड़ा। जिनकी पहचान रोहतक के विकास, राजस्थान के सुजानगढ़ निवासी गणेश शर्मा, भिवानी के अजय, महम निवासी नीतिन व भिवानी निवासी अभिषेक के रूप में हुई है।
18 मोबाइल, 2 पिस्टल व एक रिवॉल्वर बरामद
आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 21 रौंद, 18 मोबाईल फोन, 4 लैपटॉप, 2 रॉउटर, 1 डोंगल, 3 चैकबुक, 6 रजिस्टर, 1 डायरी संदिग्ध परिस्थिति में बरामद की गई। पांचों से बरामद हथियार, इलेक्ट्रिक उपकरणों व रजिस्टरों को पुलिस थाना अर्बन स्टेट के हवाले कर दिया गया। साथ ही थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
IPL मैचों पर कर रहे थे सट्टेबाजी
STF ने रोहतक के सोनू डबास व मोनू डबास से रिमांड के दौरान पूछताछ की। उनके द्वारा दी गई जानकारी पर एसटीएम रोहतक के गोरखनगर में पहुंची। जहां पर पांच युवक संदिग्ध हालात में मिले। साथ ही वहां पर मिले सामान से स्पष्ट हुआ की आरोपी युवक IPL मैंचों पर सट्टेबाजी का काम करते हैं।