हरियाणा: पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें, दिल्ली के लिए रवाना हुए खापों के प्रधान और प्रतिनिधि

0 minutes, 1 second Read

रोहतक : दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देकर बैठे देश के नामी पहलवानों के समर्थन में अब खाप पंचायतें भी खुलकर सामने आ गई हैं। पहलवानों ने राजनीतिक दलों और खाप पंचायतों से समर्थन मांगा था, जिसको लेकर अब हरियाणा की खाप पंचायतों ने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है। 

खाप प्रतिनिधियों का कहना है कि खिलाड़ी देश की धरोहर होते हैं और अगर वह खिलाड़ी इंसाफ के लिए धरने पर बैठे है तो यह शर्मनाक बात है। हम उनका पूरा सहयोग करेंगे, जिस तरह की उन्हें हमसे आवश्यकता होगी, वह पूरी की जाएगी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से खाप प्रतिनिधि आज जंतर मंतर पर पहुंच रहे हैं। 

गठवाला खाप के प्रधान बलजीत मलिक ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया। आज वे इंसाफ के लिए फुटपाथ पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही। शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज ना करना दिल्ली पुलिस के रवैये को भी जाहिर करता है कि किस तरह से पुलिस के ऊपर भी कार्रवाई न करने का दबाव है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को जाति और क्षेत्र में बांटने की कोशिश की जा रही है, जो बेहद शर्मनाक है। वे इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। 

खाप-84 के प्रधान हरदीप अहलावत का कहना है कि आज वह जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों से मिलेंगे और उनसे जानेंगे कि उन्हें किस तरह के समर्थन की आवश्यकता है। अगर जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश से सभी सरपंच और पंचों का भी सहयोग लिया जाएगा। खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए आज सिर्फ खाप प्रतिनिधि जा रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो खापों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों से मौजिज लोगों को भी जंतर-मंतर पर ले जाया जाएगा। ताकि सरकार को मजबूर किया जा सके कि इन खिलाड़ियों को इंसाफ दे।

Similar Posts