उदयपुर. जिले के मांडवा थाना इलाके में वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. पथराव करने के साथ ही धारदार हथियार से वार किया गया. अपराधी और उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी. SHO समेत 4 पुलिसवालों को गोली लगी है. एक जवान को सीने में गोली लगी है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल पुलिसवालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम पर हमले की सूचना से महकमे में खलबली मच गई. मौके पर तत्काल कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस के आलाधिकारी के नेतृत्व में अब अपराधियों की तलाश की जा रही है.
उदयपुर रेंज कि आईजी अजय पाल लाम्बा ने बताया कि मांडवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर रणिया का बेटा खाजरू जो लूट सहित अन्य मामलों में फरार चल रहा है कुकावास में छिपा हुआ है. इस पर मांडवा थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां घात लगाकर बैठे रणिया, उसके बेटे खाजरू और परिवार के करीब 30 से 35 सदस्यों ने पुलिस जवानों पर पथराव कर दिया. अचानक हुए हमले से पुलिस टीम में हड़कंप मच गया. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए धारदार हथियारों से भी हमला कर दिया, जिसमें थानाधिकारी उत्तम सिंह समेत 4 पुलिसवाले घायल हो गए.