उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. उदयपुर के ओगणा थाना इलाके के एक बुजुर्ग शख्स ने अपने ही दो बेटों पर पत्नी की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है.शख्स का आरोप है कि उसके बेटे अपनी मां को डायन मानते थे. इसलिए दो बेटों और एक बहू ने उसे गला घोंटकर मार डाला. वारदात एक माह पहले हुई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित शख्स ने अपनी अपनी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों के सामने रखी है.जानकारी के अनुसार बुजुर्ग मांगीलाल ने अपने साले के साथ जाकर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को इस संबंध में लिखित शिकायत दी है.
अपनी शिकायत में उसने बताया कि 25 मार्च को उसकी पत्नी भंवरीबाई घर पर अकेली थी. उस दिन वह सुबह 7 बजे किसी काम से घर से चला गया था. उसके बाद जब 10.30 बजे वापस लौटा तो पत्नी घर पर मृत अवस्था में मिली. भंवरी देवी के गले पर काफी गहरे निशान थे. उससे ऐसा लग रहा था कि फांसी का फंदा लगाकर भंवरी देवी को मारा गया है.बेटों ने कहा-डायन की वजह से हमारी बकरियां मर रही हैबकौल मांगीलाल उसने इसकी सूचना ओगणा थाने में दी और लिखित में रिपोर्ट अपने बेटे कालू , रतनलाल और पुत्रवधू कमला पर भंवरी बाई की हत्या का शक जताया.
मांगीलाल ने बताया कि पूर्व में इन तीनों ने मिलकर उसकी पत्नी को डायन बताया था. उसके बाद में कहा था कि इस डायन की वजह से हमारी बकरियां मर रही है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की.लिखित शिकायत जयपुर एडीजी क्राइम तक की हैबुजुर्ग मांगीलाल ने इसकी लिखित शिकायत जयपुर एडीजी क्राइम तक की है. मांगीलाल ने बताया कि वह 1 महीने में कम से कम तीन बार जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत भी कर चुका है. लेकिन अभी तक पूरे मामले को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी जांच नहीं की गई. मांगीलाल ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.