हरियाणा के यमुनानगर जिले में रविवार शाम को ऊर्जनी गांव के पास हाईवे पर सड़क हादसा हुआ। एक कार को बचाने के चक्कर में 3 बड़े ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 ड्राइवरों की टांगें फंसी रह गईं। दोनों की टांगें बुरी तरह कुचली गईं। नेशनल हाईवे-907 पर हादसे के बाद करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत से खुलवाया।
टक्कर की आवाज गांव तक सुनाई दी
वहीं हादसे के बाद कार चालक अपनी कार लेकर फरार हो गया। एक ट्रक चालक भी अपने ट्रक समेत फरार हो गया, लेकिन जिन 2 ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हुई, उनके ड्राइवर ट्रकों में बुरी तरह फंस गए। हादसे के दौरान हुए धमाके की आवाज सुनकर गांव वाले आनन-फानन में हादसास्थल पर पहुंचे। राहगीर भी जुट गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। लोगों ने घायल ड्राइवरों को निकालने का प्रयास किया। पुलिस और एंबुलेंस को भी फोन किया।
टोचन लगाकर ट्रकों को बॉडी उखाड़ी गई
प्रत्यक्षदर्शी मोहित सैनी ने बताया कि एक कार को बचाने के चक्कर में 3 बड़े ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 2 ड्राइवरों को काफी चोटें आईं। उनकी टांगें बुरी तरह कुचली गई। बड़ी मुश्किल से ट्रकों के बीच फंसे ड्राइवरों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया। ट्रैक्टर का टोचन लगाकर ट्रक की बॉडी उखाड़ी और ड्राइवरों को बाहर निकाला।
दोनों हादसाग्रस्त गाड़ियां पटियाला ट्रांसपोर्टर की
हादसा स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल में भेजा गया है। पटियाला के ट्रांसपोर्टर की गाड़ी का हादसा हुआ है। छछरौली के थाना प्रभारी भूपेंद्र राणा भी मौके पर पहुंचे। आरोपी कार चालक की तलाश जारी है।