अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: प्रशासन ने अवैध सड़क को उखाड़ा,भारी पुलिस बल रहा तैनात

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के रोहतक में अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर प्रशासन का पीला पंजा चला। पिछले कई दिनों से प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत अतिक्रमण व अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है। इधर, लोगों के विरोध के डर को देखते हुए भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

अतिक्रमण हटाने के दौरान तैनात किया ड्यूटी मजिस्ट्रेट

वहीं, अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया था। प्रशासन के पास भी काफी समय से अतिक्रमण व अवैध निर्माण की समस्याएं व शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने अलर्ट पर रहते हुए बुलडोजर चलाया। ताकि अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटाया जा सके।

रुपया चौक पर हटाया अतिक्रमण

बता दें कि रोहतक शहर के रुपया चौक पर काफी समय से अतिक्रमण किया हुआ था। जिसे मंगलवार को प्रशासन ने ढहा दिया। वहीं, ग्रीन बेल्ट के एरिया में भी सड़क का अवैध रूप से निर्माण किया गया था। ऐसे में प्रशासन ने अवैध सड़क को भी उखाड़ दिया। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी तैनात रहा।अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर प्रशासन पिछले कई दिनों से पीला पंजा चला रहा है। साथ ही आगे भी कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी।

Similar Posts