गांधी कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों,दीन-दुखियों एवं असहायों की सेवा में सेवारत सामाजिक संगठन समर्पण फांउडेशन ट्रस्ट की चिकित्साल्य टीम द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं लोकहित संस्था के प्रधान एडवोकेट चंचल नांदल ने चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक मलिक, यशवीर खरब, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह एवं बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन आशा आहूजा उपस्थित रहे। शिविर में कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह, आधुनिक मशीनों से 19 प्रकार की रक्त जांच इत्यादि की गई। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श के साथ-साथ आवश्यकतानुसार दवाएं इंजेक्शन भी नि:शुल्क वितरित किए गए। कुष्ठ रोगियों के घावों की मरहम पट्टी एवं शल्य चिकित्सा भी की गई एवं घावों की तीव्र हीलिंग के लिए प्लास्टर थैरेपी भी दी गई। शिविर में महिलाओं में निजी स्वच्छता की दृष्टि से सैनेटरी पैड एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कुष्ठ रोगियों की सेवा में सेवारत चिकित्सकों सहित पूरी टीम की सराहना करते हुए उनका उत्सावर्धन किया एवं भविष्य में संगठन के सेवा कार्यों में सहयोग का आश्वासन भी दिया। शिविर में उपस्थित समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के समन्वयक अजय श्रीवास्तव ने कुष्ठ रोगियों की पीड़ा और समाज के दृष्टिकोण को इंगित करते हुए समाज में व्याप्त भ्रांतियों के प्रति जागरूकता अभियान में समाज की सहभागिता पर बल दिया। इस अवसर पर चिकित्सीय दल में डॉ. रश्मि गुप्ता, अशोक कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार उपस्थित रहे।