वैश्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रोहतक के सभागार में मैनेजमेंट के मार्गदर्शन में प्राचार्या व रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की संयोजिका डॉ तरूणा मल्होत्रा की अध्यक्षता में व्याख्यान का आयोजन किया गया | व्याख्यान का विषय रहा ‘कंडक्टिंग क्वालिटी रिसर्च इन एजुकेशन’| इसके मुख्य वक्ता डॉ माधुरी हुड्डा, इंचार्ज ऑफ सीपीसी, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, एमडीयू, रोहतक रहे | इस व्याख्यान में उन्होंने रिसर्च पैराडाइज, अप्रोच एंड मेथड ऑफ़ रिसर्च के बारे में बहुत सरल तरीके से बताया | उन्होंने विद्यार्थियों को बताया रिसर्च के विषय का चुनाव कैसे किया जाए और रिव्यु ऑफ लिटरेचर के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया | इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्नों के माध्यम से विचार विमर्श किया और उनकी खोज से संबंधित शंकाएं दूर की | प्राचार्या डॉ तरूणा मल्होत्रा ने डॉ माधुरी हुड्डा का धन्यवाद किया | इस अवसर पर डॉ मधु साहनी, डॉक्टर ज्योति, प्रीति, डॉ निधि, डॉक्टर कमलेश, डॉ कुसुम, मीनू गुप्ता, अंजू सचदेवा, अंजू शर्मा, ज्योति गोयल, पूजा पसरेजा, सुदेश, इंदु, सुनीता, दिनेश उपस्थित रहे | इस अवसर पर एम एड व बी एड के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे