गैंगस्टर हिमांशु भाऊ पर शिकंजा कसने के लिए रोहतक पुलिस द्वारा कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है 52 दिन पहले भी 14 अप्रैल को हिमांशु उर्फ़ भाऊ के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी पुलिस ने की थी
10 घंटे तक छापेमारी अभियान चला था जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन, तीन दर्जन के करीब सिम कार्ड, लाखों रुपए नगद, मोटरसाइकिल,जिंदा कारतूस और शराब की पेटी, विदेशी मुद्रा बरामद की थी हिमांशु भाऊ ने लगातार कई फिरौती की वारदातों को अंजाम दिया था
कादयान खाप के प्रधान बिल्लू कादयान पर ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई उसके बाद मोखरा गांव के तपा प्रधान के बेटे गांव के मौजूदा सरपंच नीटू को मैसेज भेजकर ₹5000000 की रंगदारी मांगने के बाद रोहतक पुलिस हरकत में आई, पुलिस कप्तान हिमांशु ने कहा कि जल्द ही गैंगस्टर हिमांशु को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी
रोहतक पुलिस के अलावा सीआईए की दोनों टीम में AVT स्टाफ की टीम में लगातार कई डीएसपी के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है 100 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी इस ऑपरेशन में शामिल है
जानकारी के मुताबिक फर्जी पासपोर्ट पर हिमांशु ऊर्फ भाऊ 2022 में विदेश भागने का शक है बताया जा रहा है कि हिसार शहर के बोस्टल जेल से फरार होने के बाद वह उत्तर प्रदेश के किसी पते पर विदेश में भाग गया है
हिमांशु के खिलाफ हत्या हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी ,अवैध हथियार ,लूट, धोखाधड़ी, फिरौती के रोहतक जिले में 10 और झज्जर जिले में 7 मामले दर्ज हैं रोहतक पुलिस की तरफ से गैंगस्टर हिमांशु भाव पर ₹100000 का इनाम रखा गया है और झज्जर पुलिस की तरफ से गैंगस्टर हिमांशु भाव पर ₹55000 का इनाम रखा गया है
गैंगस्टर हिमांशु भाव का संबंध दिल्ली के नीरज बवाना और नवीन वाली गैंग से बताया जा रहा है इसी मामले में गैंगस्टर नवीन को तिहाड़ जेल से झज्जर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी और उसे कई दिन तक पूछताछ भी की गई थी