आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार पार्टी संगठन का निर्माण कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने संगठन की एक और लिस्ट जारी की जिसमें किसान विंग के पूर्व जिलाध्यक्ष, कृष्ण हुड्डा को रोहतक जिले का जिला मिडिया प्रभारी बनाया,पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी देने पर कृष्ण हुड्डा ने खुशी जताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता,अनुराग ढांडा,लवलीन टूटेजा जी का आभार जताया। हुड़्डा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूर्ण लगन, मेहनत और निष्ठापूर्वक निभाते हुए पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
जिम्मेवारी मिलते ही कृष्ण हुड्डा ने गठबंधन सरकार को खरी-खोटी सुनाई।