जन सेवक मंच संयोजक एवं विधायक बलराज कुंडू महम हलके में बाढ़ ग्रस्त गांव में दौरे के लिए पहुंचे। विधायक बलराज कुंडू ने गांव-गांव जाकर बाढ़ ग्रसित एरिया का निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को देखकर विधायक बलराज कुंडू ने उक्त अधिकारीयों को फ़ोन करके जल्द से जल्द जलभराव को कम करने के लिए जरूरी प्रबंध करने को कहा।
विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि महम हलके में जलभराव की समस्या के बारे में उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से कई बार मुलाकात की है और विधानसभा के प्रत्येक सेशन में भी महम हलके में जलभराव की समस्या का मामला उठा चुके हैं। लेकिन आज तक सरकार ने इस समस्या बारे कोई उचित समाधान नहीं किया।
महम हल्के के निंदाना गाँव मुख्यमंत्री का पैतृक गाँव है वहाँ बिद्रो भी ओवरफ्लो है पानी निकालने के लिए 5 मोटर लगाई गई लेकिन एक चल रही है। 24 घंटे बिजली का दावा मुख्यमंत्री के गाँव में फैल दिखाई दिया।
कुंडू ने कहा की खेतों में बनी ड्रेन व नालों की प्रशासन द्वारा समय पर सफाई न करने के कारण खेतों के साथ-साथ गांव की गलियों में भी पानी भर गया है, जिससे हालत बेहद ख़राब हो चुके हैं।
बार-बार शासन और प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ और जिसका खामियाजा हर साल लोगों को भुगतना पड़ता है।