सोमवार को कारोर गांव के लोगों ने दिल्ली हाईवे जाम कर दिया था। ये लोग रविवार को गांव में गैंगवार के दौरान सरेआम मोहित नामक युवक की हत्या कर देने वालों को गिरफ्तार करने की डिमांड कर रहे थे।
रोहतक के गांव कारोर में गैंगवार के बाद पंचायत होगी। जिसमें आगे की रणनीति बनाकर फैसला लिया जाएगा। इससे पहले ग्रामीण व परिजन शव लेने से भी इनकार कर चुके हैं। उनका कहना है कि गांव में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस चौकी बनाई जाए व परिवार को सुरक्षा दी जाए। जिसके बाद ही वे शव को लेंगे और दाह संस्कार करेंगे।
हाईवे जाम की सूचना मिलते ही DSP राकेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने कारोर गांव में अस्थाई पुलिस चौकी बनाने, मोहित के परिवार को सिक्योरिटी देने और उसके हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला।
इसको लेकर पंचायत में निर्णय लेकर आगे का कदम उठाएंगे।