कलानौर के गांव पिलाना का रहने वाला सुभाष (48) था

ज़मीन विवाद की रंजिश को लेकर 4 लोगों ने की कलानौर के व्यक्ति की हत्या

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के रोहतक में सुभाष की निर्मम तरीके से की हत्या। रात को घर लौटते वक्त उस पर 4 लोगों ने लाठी—डंडों से ताबड़तोड़ वर करके हत्या कर दी। परिजनों को पता चलते ही उसको अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। हमले की पीछे की वजह ज़मीन की रंजिश बताई गई।

सुभाष को मृत घोषित करने के कलानौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की कारवाई में जुटी हैं

लाठी—डंडों के वार की वजह से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, रोहतक जिले के कलानौर के गांव पिलाना के रहने वाले सुभाष (48) की गांव मे ही खेतीबाड़ी का काम करता था। उनके गांव की ही प्रियांशु के परिवार के साथ जमीन के विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी।

बुधवार की रात सुभाष गांव में अपने किसी काम को निपटाकर घर की तरफ लौट रहा था तभी रास्ते में चार लोगों ने उसे रोका और उसके साथ मार पिटाई करनी शुरू कर दी आरोपियों ने उस पर लाठी और डंडे से ताबड़तोड़ वार किया

अस्पताल में सुभाष ने तोड़ा दम

हमलावर उसे पर तब तक वार करते रहे जब तक सुभाष की चीखे बंद नहीं हुई। सुभाष चिलाता रहा हमलावर फिर नही रुके। बुरी तरह लुलुहान कर आरोपियों से मौके पर ही छोड़ कर भाग गए गांव के ही किसी शख्स ने इसकी जानकारी सुभाष के परिजनों को दी।

पुलिस ने बताया- हमलावार 4 थे

कलानौर थाना के SHO ने बताया मामला पुरानी जमीन की रंजिश का है। पुलिस ने बताया कि सुभाष के ऊपर हमला करने वाले चार लोग थे। इनमें से कुछ के नाम सामने आए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Similar Posts