हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को धमकी!, केहर खरकिया समेत 50 पर एफआईआर दर्ज

0 minutes, 1 second Read

प्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के घर पर घुसकर हथियारबंद लोगों ने गालियां दी मासूम शर्मा और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है बदमाश हवा में पिस्तौल लहराते हुए बाहर निकले और फायरिंग की इस मामले में मासूम शर्मा के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हरयाणवी आर्टिस्ट केयर खरकिया समेत 50 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है

मासूम शर्मा जींद जिले के जुलाना के ब्राह्मण वास गांव के रहने वाले हैं पुलिस को दी शिकायत में भाजपा नेता विकास की पत्नी निशा ने बताया कि बुधवार शाम 5:30 के करीब जब वह घर पर थी तो उसे समय 5-6 लोग घर में घुस गए उनमें से तीन लोगों के हाथ में पिस्तौल थी दो लोगों ने हाथ में डंडे लिए हुए थे आते ही उन्होंने गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दी और पूछा कि मासूम शर्मा कहां है

मासूम शर्मा के ऑफिस पर भी 15 से 20 गाड़ियां देखी गई

इस दौरान आरोपियों ने मासूम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए घर से बाहर निकल गए भाजपा नेता विकास की पत्नी निशा ने अपने देवर दीपक को घटना के बारे में बताया तो दीपक ऑफिस की तरफ गया वहां भी 15 से 20 गाड़ियों में हथियारों से लैस लोग थे तभी डायल 112 को फोन कर सूचना दी गई जब dialog12 की टीम मौके पर पहुंची तो हमलावर वहां से जा चुके थे घटना के बाद से परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है

लगभग 1 साल पहले भी दो अलग-अलग नंबरों से मासूम शर्मा को धमकी दी गई थी उसे दौरान धमकी देने वाले ने खुद का नाम सुमित मलिक बैसवाल बताया था और गाली गलौज की थी जिसके बाद मासूम शर्मा ने कॉल काट दिया कुछ समय बाद दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल की

मार्च 2021 में भी मासूम शर्मा को धमकी दी गई थी उस मामले में पुलिस ने जींद जिले के ही जलालपुर खुर्द के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि उस युवक ने यह धमकी गुरुग्राम की रहने वाली एक लड़की के कहने पर दी थी

मासूम शर्मा हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार हैं जो एक दशक से ज्यादा समय से गाने लिखने का काम कर रहे हैं मासूम शर्मा ने कई हिट गाने दिए हैं मासूम शर्मा सपना चौधरी सहित कई बड़े-बड़े कलाकारों के साथ गाने और वीडियो रिकॉर्ड कर चुके हैं

पिछले दिनों मासूम शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर एक कॉन्ट्रोवर्सी वाला गाना लाइव किया था!

Similar Posts