साथियों से शराब पीने के दौरान लड़ाई लाठी डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा

0 minutes, 0 seconds Read

कहानी के पंचायत मेंबर परमजीत (पंच) की हत्या कर दी गई। पंचायत मेंबर परमजीत को उसके साथी घर से शराब पीने के लिए ले गए। शराब पीने के दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया उसे पर लाठी डंडों से लगातार हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मस्तक की पहचान गांव कहानी निवास करीब परमजीत उर्फ परमाला 35 के रूप में हुई है।

मुरली लाल सदर थाने के प्रभारी ने बताया कि गांव काहनी में शराब पीने के दौरान लड़ाई झगड़ा हुआ था। मामले को देखते हुए मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया है कि मृतक परमजीत पंचायत मेंबर था।

प्रारंभिक जात से सामने आया कि उन्हें उसके साथी उसके घर से बुलाकर ले गए थे शराब पीने के दौरान किसी बात पर लड़ाई झगड़ा हो गया। इसी दौरान चार युवकों ने लाठी डंडे से सिर पर वार किया जिससे परमजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

Similar Posts