डिप्टी CM के सुरक्षाकर्मी की लाश मिली: हिसार का हेड कांस्टेबल,सर में गोली लगी,ड्राइविंग सीट पर हेड कांस्टेबल कार हाईवे पर टकराई

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की एस्कॉर्ट ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारियों की लाश फतेहाबाद सिरसा रोड फ्लाई ओवर में कर में मिली। उसके सिर पर गोली लगी हुई थी और गाड़ी का एक्सीडेंट हो रखा था। कार में पिस्टल भी मिली। मृतक हेड कांस्टेबल सुनील कुमार हिसार का रहने वाला है

माना जा रहा है की चलती गाड़ी में खुद को गोली मारी हालांकि पुलिस इसे सिद्ध खंड मानकर जांच कर रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है।

पुलिस की टीम जांच के लिए फतेहाबाद में सिरसा रोड फ्लाईओवर पर मौके पर पहुंची। इसके बाद कार की जांच की गई तो उन्हें पता चला कार्य की ड्राइविंग सीट पर पिस्टल पड़ी हुई थी। मिली पिस्टल जिससे हेड कांस्टेबल को गोली लगने की आशंका जताई जा रही है। उसकी गाड़ी का एयरबैग भी खून से लटपट था। फ्लाईओवर पर दूर तक डिवाइडक पर गाड़ी टकराने के निशान थे।जिस से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि चलती गाड़ी में गोली चली होगी। हेड कांस्टेबल सुनील कुमार से मिला उनके आईडी कार्ड
हिसार में गांव किराड़ा निवासी सुनील उमर 40 वर्ष पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। पहले वह जेजेपी नेता डॉक्टर अजय चौटाला की सुरक्षा में नियुक्त था और हाल ही में उसे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की एक्सकार्ट में नियुक्त किया गया था।

हेड कांस्टेबल सुनील ड्यूटी पूरी कर गांव के लिए चला गया था। इसके बाद रविवार सुबह वह अपनी i20 कार में वापस ड्यूटी के लिए सिरसा जा रहा था। इसी दौरान सिरसा रोड फ्लाईओवर के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त मिली लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके आई कार्ड से उनकी पहचान हो पाई।

Similar Posts