हरियाणा की नारनौल के गांव राता कला के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। रोडवेज बस ने महिला को सीधी सामने से टक्कर मारी और टक्कर लगने से महिला नीचे गिर गई और बस के टायर के नीचे आने से महिला की मौत हो गईI महिला के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों को सौंप दिया गयाI महिला के पति ने रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीI
पुलिस को मिली शिकायत में कलवाड़ी गांव के निवासी काबुल सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी कृष्ण के साथ स्कूटी पर सवार होकर की कनाना से अपने गांव की तरफ आ रहा थाI इस दौरान गांव राता कला के बस स्टैंड के पास पहुंचे तो उसकी पत्नी कृष्णा ने कहा कि उसे लघु शंका जाना है।
लघु शंका करके वह वापस स्कूटी के पास आ रही थी इस दौरान अटेली की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस चालक ने आगे से आ रहे ट्रक को अटैक करने के चक्कर में उसकी पत्नी को सीधी टक्कर मार दी जिससे मेरी पत्नी की रोडवेज बस के टायर के नीचे आने से मेरी पत्नी की मौत हो गई उसके बाद उसको तुरंत सरकारी अस्पताल में पूछा या जहां पर चिकित्सकों ने पत्नी को मृत्यु घोषित कर दिया।