एक लड़की की फोटो एडिट करके अश्लील बना सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है लड़की हरियाणा में करनाल के अंसधक्षेत्र के एक गांव सी है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर पांच फेक अकाउंट बनाए हुए हैं और लड़की का चेहरा अश्लील फोटो पर लगाकर उनके परिवार वालों को भेज कर धमकी दे रहा है कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा परिवार के सगे संबंधियों के पास आरोपी लड़की की फोटो भेज रहा है लड़की के पूरे परिवार की जानकारी फोटो वायरल करने वाले के पास ही है परिवार वाले हो रही बदनामी के कारण पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले पर जांच शुरू कर दी हैI
वह लड़की के नाम से इंटरनेट पर फेक अकाउंट बनाता है लड़की का अश्लील फोटो एडिट कर वायरल कर रहा है, उन अकाउंट के जरिए वह लड़की को फोटो शेयर कर रहा है। शिकायत करता के रिश्तेदार व परीक्षितों के पास लड़की के नाम से मैसेज किया जा रहे हैं और फोटो भी भेजी जा रही है।
जिन्होंने शिकायत की है उन्होंने बताया है कि वह आरोपी को नहीं जानते हैं आरोपी उसकी लड़की के नाम से पांच अलग-अलग फेक अकाउंट बना चुका है वह एक अकाउंट बनाता है उसके कुछ दिन यूज करता है और फिर बंद कर देता है।
22 दिसंबर की रात को करीब 9:53 पर एक आईडी से उसके परिचितों के पास मैसेज गए हैं आरोपी उसका,उसके लड़के व लड़की का नाम अच्छी तरह से जानता है। मैसेज के जरिए आरोपी ने यह भी धमकी दी है कि वह मुझे वह मेरी लड़की को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा जिसकी वजह से उसका परिवार और उसकी बेटी मानसिक रूप से पीड़ित हो रही है पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है।
जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया की इंस्टाग्राम पर नई-नई आईडी बनाकर लड़की की फोटो एडिट करके अश्लील बनाने के बाद बदनाम करने वह जान से मारने की धमकी देने की शिकायत मिली है। आरोपी के खिलाफ 67 आईटी एक्ट 2000-506 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को जल्दी पकड़ लेंगे|