हरियाणा के रोहतक में प्राइवेट और यूनिवर्सिटी बस की टक्कर 14 लोग घायल धुंध के कारण हादसा

0 minutes, 0 seconds Read

रोहतक के सोनीपत रोड स्थित गांव कंसाला के नजदीक सड़क एक प्राइवेट बस और दूसरी सोनीपत यूनिवर्सिटी बस की भिड़ंत हों गई। इस हादसे में करीब 14 लोगों को चोट लगी है, इन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

आज यानी 27 दिसंबर बुधवार सुबह के समय सोनीपत रोड पर गांव कंसाला के पास प्राइवेट बस से सोनीपत यूनिवर्सिटी की बस की टक्कर हो गई। सुबह के समय धुंध बहुत ही अधिक थी। अनुमान लगाया जा रहा है, कि हादसा धुंध के कारण हुआ। धुंध अधिक होने के कारण दृश्य बहुत कम था।
कुशल कुमार आईएमटी ने बताया कि उन्हें डायल 112 से सूचना मिली थी कि गांव कसला के पास दो बसों की टक्कर हो गई की सूचना पर जांच अधिकारी को मौके पर भेजा गया जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो गई।

घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है, घायलों के नाम : 43 वर्षीय अशोक, 60 वर्षीय दिलबाग, 34 वर्षीय प्रदीप, 41 वर्षीय बबीता, 20 वर्षीय विकास, 19 वर्षीय प्रियांशु, 14 वर्षीय हिमांशु, 66 वर्षीय देव सिंह, 28 वर्षीय अन्नु, 27 वर्षीय सोनम, 20 वर्षीय मुस्कान, 27 वर्षीय नसीब, 34 वर्षीय संतोष व 50 वर्षीय प्रताप.

Similar Posts