दिल्ली का एक युवक सुमित अपनी बुआ के घर गांव खरावड़ में आया था। वह अपने साथियों के साथ शराब पीने के लिए हरियाणा रोहतक के पैदावार चौक स्थित एक डब्बे पर शराब पीने के लिए गया वहां पर कुछ लोग पहले से शराब पी रहे थे। जिनके साथ किसी बात को लेकर सुमित की कहा सुनी हो गई विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने चाकू से सुमित पर हमला कर दिया चतुर सीधा सुमित की छाती में जा लगाओ और वह गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सुमित को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया मृतक की पहचान दिल्ली के गांव जोंदी निवासी 26 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मर्डर की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची घटनास्थल से साक्ष्य जूता आए जा रहे हैं, वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।