हरियाणा के पानीपत में 29 दिसंबर की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ऑफिसर के अपहरण का प्रयास किया गया बाइक पर आए तीन युवकों ने लैब रूम का दरवाजा लात मार कर तोड़ दिया इसके बाद वहां तीन महिला के साथ छेड़छाड़ की और नर्स को उठा ले जाने का प्रयास किया कर सराभा सुनकर दूसरे का कर्मचारियों को आता देख कर वे फरार हो गए पुलिस ने गोहाना सदर थाना में तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
मुंडलाना गांव की CHC में तैनात नर्सिंग ऑफिसर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 29 30 दिसंबर की रात को करीब 1:00 बजे वह नाइट ड्यूटी पर थी इसके साथ लेबर रूम में ग्रुप डी कर्मी व एक महिला स्वीपर मौजूद थी। मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड नवीन तैनात था। इसी दौरान तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आए मेन गेट कला मारकर खोला और इसके बाद नवीन के साथ गाली गलौज में मारपीट की और इसके बाद तीनों लड़की है लैब रूम की तरफ आए लैब रूम के गेट को लात मार कर तोड़ दिया। इसके बाद वहां युवकों ने लेडिस स्टाफ के साथ गाली गलौज और छेड़छाड़ करने शुरू कर दी। लड़के नर्सिंग ऑफिसर को जबरदस्ती उठा कर ले जाने लगे उसने शोर किया तो अन्य कर्मचारी उसकी तरफ आने लगे इसके बाद तीनों उसे छोड़कर वहां से भाग गए जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत में बताया कि युवक अपना नाम जोगिंदर उर्फ निक निवासी मुंडलाना, दूसरे ने आकाश व तीसरे ने जितेंद्र बताया था। उन्होंने कहा कि तीनों युवक ने CHC मैं आकर सरकारी कार्य में बाधा डाली, सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की और दो महिला के साथ छेड़छाड़ की नर्सिंग ऑफिसर को जबरदस्ती उठा कर ले जाने का प्रयास किया।
थाना गोहाना सदर के आईओ ASI प्रवीण कुमारी ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर की शिकायत पर तीन युवकों जोगिंद्र उर्फ निक्का, आकाश व जितेंद्र के खिलाफ धारा 186/323/332/353/354/365/506/34 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।