हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर ED ने रेड की अवैध माइनिंग को लेकर मिल रहे इनपुट के बाद यह रेट हुई है विधायक सुरेंद्र पंवर घर पर ही है और ED के अधिकारी डॉक्यूमेंट कंगाल रहे हैं साथ ही उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ED की दूसरी टीम पहुंची है।ED की कई टीम सुबह हरियाणा के कई जिलों में पहुंचे सोनीपत में भी कई स्थानों पर रेड की गई सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवर के सेक्टर 15 स्थित आवास के अलावा उनके कार्यालय में अन्य ठिकानों पर ED की टीम पहुंची है इन स्थानों पर स्थानीय पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।
सुबह जब 18 ने रेड की तो विधायक सुरेंद्र पंवर अपने घर पर ही थे इसके बाद उनके घर से ने तो किसी को बहार निकलने दिया और नए अंदर जाने दिया यदि अधिकतर अधिकारी से ने तो किसी को बहार निकलने दिया और नए अंदर जाने दिया यदि अधिकतर से ने तो किसी को बहार निकलने दिया और नए अंदर जाने दिया ED अधिकारी घर में मौजूद कागज दो के अलावा अन्य प्रकार की छानबीन में लगे हैं इस प्रकार की जांच कारोबार में उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर पर भी की जा रही है छापेमारी के दौरान टीम माइनिंग की अवैध गतिविधियों के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भी छानबीन करेगी। बता दे की सुरेंद्र पंवर का मुख्य कारोबार खनन ही है यमुना व अन्य क्षेत्रों में उनके ठेके हैं।