झज्जर का व्यक्ति बोला बेटे के मर्डर केस में कोई कार्रवाई नहीं हुई हरियाणा गृहमंत्री का अंबाला में दरबार विज ने कहा चौकी इंचार्ज बदलो

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विजय अपने आवास पर व्यक्ति की फरियाद सुनते हुए प्रदेश के कोने-कोने से फरियादी अपनी शिकायतें लेकर गृहमंत्री के दरबार में पहुंचे यहां गृहमंत्री शिकायतें सुनकर उनके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।

दरबार से जुड़े बड़े अपडेट-
*झज्जर के गांव राज जोशी खेड़ी से पहुंचे फरियादी ने बताया कि 12 दिसंबर की रात को घर में घुसकर उसके बेटे की चाकू से 22 बार-बार करके हत्या कर दी गई थी यही नहीं बदमाशों में उसकी बहू पर भी चाकू से तीन से चार बार किए थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही इस पर गृहमंत्री अनिल विजय ने चौकी इंचार्ज को बदलने के साथ मामले की जांच दूसरे हलके के डीएसपी से करने के निर्देश दिए।

*यमुनानगर से पहुंचे गणपति ने बताया कि उसके बेटे ने एक हफ्ते पहले लव मैरिज की थी हाई कोर्ट से प्रोटेक्शन ली थी लेकिन वहां उसका बेटा बीमार है वहां कोई इलाज नहीं किया बेटे को सेफ हाउस से बाहर निकाल सुरक्षा दी जाए इस पर गृहमंत्री ने एसपी यमुनानगर को कॉल करके समाधान करने के निर्देश दिए।

*चरखी दादरी से पहुंची महिला ने बताया कि उसका पति ऑटो ड्राइवर है पति का एक जानकारी ऑटो में कट्टा रखा गया और कहा था कि वह जल्द ले जाए उसने वह कट्टा संभाल के अपने बेड में रख दिया था। इस बीच पुलिस ने उसके घर रेड कर दी उन्हें पता चला कि कैट में सुल्फा था। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया इसमें गृहमंत्री अनिल विजय ने जांच के निर्देश दिए।

Similar Posts