25 दिन काम कर नौकरी से निकला बोला यहां आकर सैलरी दे 3 दिन से भूखा फरीदाबाद में ठंड में कपड़े उतार धरने पर बैठा युवक

0 minutes, 0 seconds Read

बुधवार को कड़ाके की ठंड में एक युवक अपने कपड़े उतार कर धरने पर बैठ गया यह घटना हरियाणा के फरीदाबाद की है। नीलम फ्लाईओवर से गुजर रहे लोगों ने उत्सुकतावश उससे बात की तो पता चला कि BTW ने उसे काम कराया और 25 दिन सैलरी दिए बिना ही नौकरी से निकाल दिया युवक ने कोई और चार ने देखा ने देखा प्रोटेस्ट का यह अजीबोगरीब तरीका अपनाया है।नीलम फ्लाइ ओवर पर अर्ध नग्न हालत में धरने पर बैठे युवक का नाम सुमन बाबू है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिले फतेहाबाद के शहर शिकोहाबाद का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वह अकेला ही फरीदाबाद में रहता है। वह फरीदाबाद के 5 नम्बर स्थित BTW (बिट्टू टिक्की वाले) की दुकान पर सिक्योरिटी का काम करता था। उसे त्रिमूर्ति सिक्योरिटी के तहत तिवारी नाम के शख्स ने ड्यूटी पर रखवाया था

युवक ने बताया कि उसने BTW में 1 से 25 अक्टूबर तक काम किया था। उसे बिना सेलरी दिए ही नौकरी से निकाल दिया गया। हालांकि वह अब दूसरी कंपनी में काम कर रहा है। उसने बार बार अपनी 25 दिनों की सेलरी मांगी, लेकिन दी नहीं गई। बुधवार को वह अनूठे विरोध प्रदर्शन पर उतर आया।सुमन बाबू अपने कपड़े उतार कर नीलम फ्लाई ओवर पर धरने पर बैठ गया। अपनी चप्पल भी उसने दूर उतार रखी थी। बता दें कि नीलम फ्लाईओवर पर एक साइड का मरम्मत का कार्य चल रहा है और फ्लाई ओवर को एक तरफ से बंद किया गया है। इसके चलते सुमन बाबू के धरने पर बैठने से वाहनों के आवागमन में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वहां से गुजर रहे लोग उसे अर्ध नग्न हालत में बैठा देख कर अचंभित जरूर हुए।

3 दिन से नहीं खाया खाना

सुमन बाबू ने बताया कि उसने 3 दिन से कुछ नहीं खाया है। वह केवल चाय और पानी पर ही जीवित है। उसकी मांग है कि जिस तिवारी नाम के शख्स ने उसे सिक्योरिटी पर रखवाया था, वह यहां पर आएं और उसकी सेलरी दे। अन्यथा वह इसी प्रकार से अपना धरना जारी रखेगा।

Similar Posts