पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से आहत युवक ने छिड़का पेट्रोल, 25 दिन पहले हुआ था झगड़ा, महिला हिस्ट्रीशीटर का भी हाथ…

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के रोहतक जिले में एसपी कार्यालय में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से आहत होकर युवक पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने पहुंचा। जहां युवक ने आत्महत्या करने के लिए खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगाने का प्रयास किया। मगर तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया।

युवक का कहना है कि जमीनी विवाद में हुए झगड़े में पुलिस एक तरफा दूसरे पक्ष की सुनवाई कर रही है। उनको लगातार प्रताड़ित कर रही है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी से आहत होकर वह यह कदम उठा रहा था।

25 दिन पहले हुआ था झगड़ा

एसपी को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह गांव भगवतीपुर का रहने वाला है। उसकी माता के साथ 18 मार्च 2021 को मारपीट हुई थी। जिसमें सोमबीर पटवारी, बारू, कर्मवीर, धर्मा, ज्योति शामिल थे। मारपीट के दौरान माता के दोनों कानों के झुमका भी गुम हो गए थे।

जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला

झगड़े के वक्त माता अकेली थी, जबकि दूसरे पक्ष ने पुलिस को दी शिकायत में परिवार के अन्य सभी सदस्यों का नाम भी लिखवा दिया। दरअसल, मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। अमित ने गुहार लगाई है कि केस की निष्पक्ष जांच करते हुए यह भी पता लगाया जाए कि आखिर जगह किसकी है।

महिला हिस्ट्रीशीटर की शह पर हो रहा गलत

उस जमीन को किस तरह बेचा गया और उसमें कौन-कौन शामिल हैं। आरोप है कि दूसरा पक्ष अब दुष्कर्म जैसे केस में फंसाने की धमकियां दे रहा है। उनकी एक महिला हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसकी शह पर उनके साथ गलत हो रहा है।

Similar Posts