फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद से शादी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल फरीदाबाद के सेक्टर 9 की रहने वाली पेशे से डॉक्टर लड़की की शादी मैट्रिमोनियल साइट पर बायोडाटा देखकर हिसार के रहने वाले डॉक्टर दंपति ने अपने बेटे के साथ तय की थी. जबकि शादी बीते 25/ 26 जनवरी की रात गोवा में संपन्न हुई, लेकिन दहेज में बीएमडब्ल्यू कार और कुछ कैश की डिमांड पूरी ना होने के चलते दूल्हा गोवा एयरपोर्ट पर दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया. यह बात 27 जनवरी की है. फिलहाल पीड़िता दुल्हन की शिकायत पर फरीदाबाद के सेक्टर 8 थाने में मामला दर्ज कराया गया है. दुल्हन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज, मारपीट, अप्राकृतिक यौन शोषण और अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि हिसार के रहने वाले पेशे से डॉक्टर दंपति का बेटा अबीर कार्तिकेय गुप्ता नेपाल की यूनिवर्सिटी में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है. वहीं, अबीर के माता-पिता आभा गुप्ता और अरविंद गुप्ता हिसार में ही अपना अस्पताल चलाते हैं. डॉक्टर दंपति ने मैट्रिमोनियल साइट पर फरीदाबाद की रहने वाली पेशे से डॉक्टर लड़की का बायोडाटा देखा और लड़की के माता-पिता से अपने लड़के के लिए शादी की बात की. इसके बाद बात आगे बढ़ी और रिश्ता तय हो गया. 26 जनवरी 2023 को शादी की तारीख तय हुई. पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि शादी के ठीक पहले अबीर के माता-पिता ने 25 लाख रुपये की मांग रख दी थी. इसे पूरा कर दिया.
लड़की वालों के खर्चे पर गोवा में शादी
इसके बाद दूल्हे ने लड़की वालों के खर्चे पर गोवा में एक महंगे होटल में शादी के फेरे लिए थे. दुल्हन के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि फेरे होने के बाद अबीर के माता-पिता ने बीएमडब्ल्यू कार की मांग रख दी. उन्होंने कहा कि वे दुल्हन को तभी साथ लेकर जाएंगे, जब वह मांग पूरी होगी. किसी तरह उन्होंने हाथ जोड़कर अपनी लड़की कि विदाई की, लेकिन अबीर के माता-पिता उनसे बिना मिले ही शादी स्थल से निकल गए. यही नहीं, शादी स्थल के संचालकों ने उन्हें शादी समारोह की रकम ना चुकाने की ऐवज में बंदी बना लिया. इसके बाद जैसे तैसे उन्होंने अपने रिश्तेदारों से रुपये मंगवा कर भगुतान किया.
दूल्हा एयरपोर्ट पर दुल्हन को छोड़कर फरार
वहीं, अबीर भले ही दुल्हन को विदा करवाकर ले गया, लेकिन वो गोवा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के बाद दुल्हन को छोड़कर निकल गया. इसके बाद दूल्हे ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसी दौरान अबीर की मां भी एयरपोर्ट पहुंच गई और दुल्हन से जेवरात भरा बैग छीनकर फरार हो गई. पीड़िता के पिता के मुताबिक, काफी देर तक अबीर के नहीं लौटने पर उनकी बेटी ने फोन कर जानकारी दी. इसके बाद वह एयरपोर्ट पर पहुंचे और अबीर को इधर-उधर तलाश किया. काफी तलाशने के बाद जब वह नहीं मिला, तो एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अबीर भागता हुआ नजर आया. इसके बाद कुछ लोगों की मदद से अबीर को पकड़ा गया और गोवा पुलिस में इसकी शिकायत दी गई थी, लेकिन गोवा पुलिस ने इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं की.
2 करोड़ खर्च हुए, लेकिन बेटी विदा नहीं हो सकी
दुल्हन के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी के रिश्ते और शादी तक से लेकर अब तक लगभग दो करोड़ खर्च कर चुके हैं. गोवा पुलिस से न्याय नहीं मिलने के बाद फिलहाल उन्होंने मामले की शिकायत फरीदाबाद के सेक्टर 8 थाने में की है. वह अब समाज में ऐसे दहेज लोभियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई चाहते हैं.