हरियाणा के गुरुग्राम में एक हाइप्रोफाइल सोसाइटी के कमर्शियल एरिया में खड़ी 25 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। वारदात नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दी। कार के शीशों पर कांच की बोतल और ईंटों से प्रहार किया। कार मालिकों ने सेक्टर 65 थाना में सोसाइटी की मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामला पार्किंग विवाद का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सोहना रोड पर बादशाहपुर में पड़ने वाले सेक्टर-67 में पिरामिड अर्बन होम्स की तरफ से सोसाइटी बनाई हुई है। इसमें 1300 से ज्यादा फ्लैट है। लेकिन सोसाइटी के अंदर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर कोई गाड़ी अंदर ले भी जाए तो मालिक पर एक हजार रुपए तक का जुर्माना लगा दिया जाता है। इसलिए सोसाइटी के आसपास पार्किंग माफिया काम कर रहे हैं।
जहां लोग गाड़ियों को खड़ी करने पर मजबूर है। मासिक भुगतान के जरिए गाड़ियां खड़ी की जाती हैं। इसी सोसाइटी के बाहर पिरामिड की तरफ से कमर्शियल एरिया बनाया हुआ है, जहां पर काफी दुकानें और स्मार्ट बाजार खुले हुए है। इसके साथ ही खाफी जगह खाली है। खरीददारी करने के लिए आने वाले वाहन चालक इसी खाली जगह पर गाड़ियां खड़ी करते हैं।
खूब बरसाए पत्थर, गार्ड खड़े देखते रहे
पिछले एक माह से सोसाइटी में रहने वाले फ्लैट मालिक कमर्शियल एरिया के पास बनी पार्किंग में ही वाहन खड़े करते आ रहे थे। इस पर बीडी फैसिलिटी कंपनी की तरफ से गाड़ियां खड़ी करने से मना किया गया था। यही कंपनी सोसाइटी में मेंटेनेंस का काम देखती है। यहां गार्ड भी इसी कंपनी ने लगाए हुए है। आरोप है कि देर रात नकाबपोश बदमाश पार्किंग के पास पहुंचे। उस वक्त गार्ड वहां मौजूद थे, लेकिन किसी भी बदमाश को गार्ड ने नहीं रोका। इसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने कार पर कांच की बोतल और ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए हैं।
विरोध करने वाले लोगों पर भी किया हमला
करीब 25 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान सोसाइटी से बाहर निकले लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी पत्थरबाजी कर दी। सुबह जब कार मालिक पार्किंग में पहुंचे