बड़ा हादसा: राइस मिल की बिल्डिंग गिरी, इमारत में रिपेयरिंग चल रही थी, 20 से 25 मजदूर मलबे में दबे

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के करनाल में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत मंगलवार तड़के 3:30 बजे ढह गई। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। 18 घायल हैं। 20 से 25 मजदूर मलबे में दब गए हैं। ​​​​​​​तरावड़ी की शिव शक्ति राइस मिल की इस इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे। इनमें से कुछ रात को काम पर गए हुए थे। बाकी इमारत में सो रहे थे।​​​​​​​

5 घंटे से ऑपरेशन जारी, मलबा हटाने में पूरा दिन लगेगा

करनाल के SP शशांक कुमार सावन ने कहा कि NDRF और SDRF की टीमें 5 घंटे से रेस्क्यू में लगी हैं। मलबा हटाने में पूरा दिन लगेगा। राइस मिल के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 3 मंजिला इमारत के पहले फ्लोर पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था। लेबर कॉन्ट्रैक्टर से लिस्ट ली गई है। इसके आधार पर लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे में मारे गए लोगों के नाम संजय कुमार, पंकज कुमार, अवधेश और चंदन हैं।

Similar Posts