सुनारियां जेल के सहायक जेल अधीक्षक को एक लाख की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने किया गिरफ्तार,हवालाती को परेशान न करने की एवज में मांगी थी घूस

0 minutes, 0 seconds Read

रोहतक: शहर के सुनरिया जेल में हवालाती को परेशान नहीं करने के एवज में 1 लाख की रिश्वत मांगने वाले सहायक जेल सुपरिटेंडेंट को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जेल के बाहर चाय का दुकान चलाने वाले व्यक्ति को भी रिश्वत के पैसों के साथ काबू किया गया है। फिलहाल विजिलेंस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

बता दें कि जिले के भैणी महाराजपुर के रहने वाले जोगेंद्र व संदीप रेलवे पुलिस के एक मामले में सुनारिया जेल में बंद है। जोगेंद्र के पिता कृष्ण कुमार ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि सहायक जेल अधीक्षक जोगेंद्र सिंह संदीप को जेल में परेशान करता है, वह उस परेशानी से बचने के लिए उसने 1 लाख की रिश्वत की मांग की है। साथ ही  उसने जेल के बाहर चाय की दुकान चलाने वाले अनिल के पास पैसा देने की बात कही है। इस शिकायत पर विजिलेंस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया और जैसे ही रिश्वत का 1 लाख रुपया चाय दुकान चलाने वाले अनिल को दिया गया। उसी समय रेड कर अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया और मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर जोगेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यही नहीं हवालाती के पिता सहायक जेल सुपरीटेंडेंट को 24 हजार पहले भी दे चुका है। फिलहाल विजिलेंस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Similar Posts