चंडीगढ़ | हरियाणा में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाएं रखने के लिए अब हर महीने स्पेशल अभियान छेड़ा जाएगा. इस संबंध में गृह विभाग ने एक कैलेंडर तैयार किया है. जिसके तहत, हर महीने राज्य में पुलिस विशेष अभियान की शुरुआत करेगी. सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में अमन- चैन और शांति कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इस दिशा में हमारी सरकार ने विभिन्न कदम उठाते हुए कई नई पहल की है और व्यवस्था परिवर्तन के साथ- साथ तकनीक का प्रयोग सुनिश्चित किया जा रहा है.
क्राइम फ्री बनाने का प्लान
हर महीने थीम के तहत, अभियान की कमान जिलों के SP- DSP को सौंपी गई है. वे प्रतिदिन की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. इसके अलावा, SP- CP अभियान के बाद महीने के दूसरे दिन निर्धारित प्रारूप में अपनी प्रदर्शन रिपोर्ट भी भेजेंगे. CP- IG- ADG रेंज बताए गए मापदंडों पर हर हफ्ते अपनी देखरेख में इकाइयों द्वारा हासिल की गई प्रगति की समीक्षा करेंगे. वहीं, DIG- SCB इन गणनाओं पर साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट एकत्र करेंगे और सक्षम प्राधिकारी के अवलोकन के लिए प्रस्तुत करेंगे.
अप्रैल में आपरेशन मुस्कान
गुमशुदा बच्चों और व्यक्तियों की बरामदगी एवं बचाव के लिए अप्रैल महीने में आपरेशन मुस्कान छेड़ा जाएगा. इस अभियान के तहत बंधुआ मजदूरी, भीख मांगने वाले बच्चे, देह व्यापार में जबरदस्ती धकेली गई नाबालिग लड़कियों को भी बचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
मई में क्रिमिनल प्रॉपर्टी के खिलाफ अभियान
हिंसक संपति क्रिमिनल्स के खिलाफ मई महीने में स्पेशल अभियान चलाया जाएगा. जिसमें डकैती, फिरोती के लिए अपहरण, स्नैचिंग और जबरन वसूली के पूर्व अपराधियों की संख्या की जांच के साथ एक्टिव क्रिमिनल की फाइलें बनाई गई हैं. पुलिस जुर्म की दुनिया से कमाई गई अरबों रुपए की प्रोपर्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी.जून में नशा तस्करों की खैर नहींजून में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस अभियान के तहत ऐसे पिछले अपराधियों की संख्या की जांच की गई है. साथ ही, तस्करों से बरामद ड्रग्स की मात्रा का निपटारा किया जाएगा. इसके अलावा, उनकी संपत्तियों पर कार्रवाई की जाएगी.
जुलाई में हथियार सप्लायर्स के खिलाफ अभियान
जुलाई माह में अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत ऐसे पिछले अपराधियों की संख्या की जांच, सक्रिय लोगों की हिस्ट्रीशीटरों की फाइलें बनाई गईं हैं. ऐसे अपराधियों से जब्त किए गए हथियारों की संख्या और उनके अपराध की आय के मूल्य संलग्न पर कार्रवाई की जाएगी.
अगस्त महीना महिला सुरक्षा के नाम
रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार अगस्त महीने में ही आता है. ऐसे में इस महीने महिला सुरक्षा के नाम पर स्पेशल अभियान छेड़ा जाएगा. इस अभियान के तहत, आत्मरक्षा कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. यौन अपराधों के लिए जांच ट्रैकिंग प्रणाली में सुधार लाया जाएगा.
सितंबर महीने में वाहन चोरी अभियान
इस महीने में मोटर वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की जाएगी. वाहन चोरी करने वाले कितने गिरोह प्रदेश में सक्रिय हैं तथा उनके पास से कितने चोरी के वाहन बरामद हुए हैं. एमवी चोरी के मामलों के वर्क- आउट प्रतिशत में सुधार, निपटाए गए लावारिस वाहनों की संख्या इत्यादि पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.यह भी पढ़े – Viral Video: किसान ने भूसे को ठिकाने लगाने के लिए किया ऐसा जुगाड़, चौतरफा हो रही तारीफ
अक्टूबर में साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान
इस महीने साइबर क्राइम के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. साइबर क्राइम के खिलाफ लोगों में जागरूकता और इससे किस तरह से बचा जा सकता है. साइबर शिकायतों और मामलों में निपटान, वर्क- आउट और रिकवरी प्रतिशत में सुधार तथा साइबर क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी पर काम किया जाएगा.
नवंबर में गैंगस्टर्स पर नजर
नवंबर महीने में गैंगस्टर्स के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा जाएगा. इस अभियान के तहत, गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी, उनकी संपत्ति कुर्क व बरामद करने, अतिक्रमण हटाना और बेनामी कारोबार बाधित करने इत्यादि पर कार्रवाई की जाएगी.
दिसंबर में चार्जशीट दर में सुधार
साल के इस आखिरी महीने में कैलेंडर वर्ष की चार्जशीट दर में सुधार के लिए लंबित जांच के निपटारे के लिए विशेष अभियान आयोजित होगा. इस अभियान के तहत, न्यायालय में रखे गए विचाराधीन मामलों की संख्या, माह के दौरान अंडर इन्वेस्टिगेशन प्रतिशत में सुधार, SFL और CFL द्वारा निपटाए गए लंबित सन्दर्भों की संख्या इत्यादि पर अभियान चलेगा
.जनवरी 2024 में ट्रैफिक पर फोकस
जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान छेड़ा जाएगा. इस अभियान के तहत, शराब पीकर गाड़ी चलाने और ओवर-स्पीडिंग के लिए चालान, हिट एंड रन केस के कितने मामले सुलझाए, ब्लाइंड स्पॉट की संख्या का पता लगाकर उन्हें सही करना इत्यादि के संबंध में कार्रवाई होगी.
फ़रवरी और मार्च में अंडर इन्वेस्टिगेशन का निस्तारण
इन दोनों महीनों में पिछले सालों के अंडर इन्वेस्टिगेशन के निपटारे के बारे में विशेष अभियान चलाया जाएगा. पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, हत्या का प्रयास और हत्या के मामलों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.