रोहतक। रोहतक में एक बार फिर स्नेचरों का आतंक शुरू हो गया है। पलक झपकते ही बाइक सवार झपटमार पर्स, मोबाइल या गले से चेन तोड़कर फरार हो रहे हैं। इन स्नेचरों का आसान शिकार महिलाएं बन रही है। कल एक ही दिन में दो महिलाओं सहित तीन लोगों से छीनाझपटी के मामले सामने आए हैं। शहर में अलग-अलग जगह पर पैदल जा रही दो महिलाओं को निशाना बनाया तो वहीँ बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवक से मोबाइल फोन, नकदी व आभूषण छीन लिए और फरार हो गए। इन सभी मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पहले मामले में रोहतक की जगदीश कॉलोनी निवासी कविता शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुरानी ITI के पीछे से जा रही थी। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने झपटा मारकर उसका पर्स छीन लिया। पर्स में आभूषण व नकदी सहित स्कूल के जरूरी दस्तावेज भी थे। जिन्हें छीनकर आरोपी युवक फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
दूसरे मामले में रोहतक के केवलगंज निवासी खुशबू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी कंपनी में एचआर के पद पर नौकरी करती है। नौकरी के बाद वे रात करीब साढ़े 7 बजे वे माता दरवाजा पर पहुंची। वह फोन सुनते हुए घर जा रही थी कि इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। वे मोबाइल फोन छीनकर बाबरा मोहल्ला की तरफ भाग गए। मोबाइल के कवर में 500 रुपए भी थे। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।
तीसरे मामले में एक प्रवासी युवक प्रिंस ने सांपला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अनाज मंडी में रहता है और रात करीब 9 बजे अपने दोस्त पिंटू के साथ सांपला रेवले स्टेशन की तरफ गया था। वहां पिंटू लघुशंका के लिए बाथरूम में चला गया और वह इंतजार कर रहा था। इसी दौरान तीन युवक आए, जिन्होंने प्रिंस को पकड़ लिया और उसकी जेब से मोबाइल फोन व 2 हजार रुपए नकदी छीन ली। इसके बाद आरोपी युवक अनाज मंडी की तरफ भाग गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।