पुरानी एसी को लेकर हुए झगड़े के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान एक व्यक्ति पर पिस्तौल ताने जाने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर आर्यनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच कर केस दर्ज किया है। रेलवे रोड निवासी महेश बंसल से थाना आर्यनगर क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर गोहाना अड्डा निवासी अंकित ने सात आठ दिन पहले 12 हजार रुपए का पुराना एसी खरीदा था। अंकित ने बताया कि जो एसी लिया था महेश ने वह तीन साल पुराना कहकर दिया था। अंकित ने जब पता किया तो एसी 14 साल पुराना था।
इस पर अंकित ने महेश से फोन पर संपर्क किया था। लेकिन संपर्क नहीं हो सका। सोमवार को अंकित अपनी पत्नी ज्योति और पिता के साथ कार लेने के लिए जयश्री बालाजी मोटर्स जा रहा था। तभी रास्ते में महेश से सामना हो गया। अंकित ने महेश से एसी के पैसे मांगे तो दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस बीच महेश ने फोन पर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया।
तभी महेश पक्ष के एक व्यक्ति ने अंकित पर पिस्तौल तान दी। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मामला बढ़ता देख अंकित की पत्नी ज्योति ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच आर्यनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। वहीं झगड़े का मंगलवार को वीडियो वायरल हुडा है। जिसमें एक युवक के हाथ में पिस्तौल दिखाई दे रही है।