स्कूल वैन में किया तोड़फोड़, प्लाट में खड़ी गाड़ी के शीशे टूटे मिले, ड्राइवर को मिली धमकी

0 minutes, 1 second Read

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव बेरवाल में एक शख्स ने प्लाट में खड़ी स्कूल वैन में तोड़फोड़ की गई। इससे पहले वैन चलाने वाले शख्स के घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और तोड़फोड़ करने की धमकी भी दी थी। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घर में घुसकर गाली-गलौज और धमकी दी
बधराना निवासी विरेंद्र कुमार गांव खोरी स्थित एक निजी स्कूल की वैन चलाता है। वह रोजाना अपनी वैन को पड़ोसी गांव बेरवाल में एक खाली प्लाट के अंदर खड़ी करता है। बीते दिन उसके ही गांव का महेश उसके घर में घुस आया था। उसने काफी ज्यादा शराब पी हुई थी। घर में घुसकर पहले महेश ने उसकी साथ गाली-गलौज की और फिर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी गाड़ी तोड़ने की धमकी दी।

प्लाट में खड़ी गाड़ी को तोड़ा
विरेंद्र ने बताया कि आरोपी उसके घर से निकलने के बाद सीधे बेरवाल में प्लाट पर पहुंचा और जेली से उसकी स्कूल वैन को पूरी तरह तोड़ दिया। उसने आगे-पीछे से सारे शीशे तोड़ डाले। उसकी आरोपी से कोई दुश्मनी नहीं है। उसने पहले भी गांव के कई लोगों के साथ इसी प्रकार की वारदात की है।

गाड़ी क्षतिग्रस्त पाए जाने पर उसने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी महेश के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Similar Posts