पानीपत :- समाज में आज भी दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां विद्यमान है. समय तो बदलता जा रहा है परंतु लोगो की सोच वही की वही रुकी हुई है. झूठी आन बान शान के लिए लोग लड़की के घर वालों से दहेज की मांग करते हैं. एक बार फिर दहेज के कारण एक विवाहिता की जान चली गई. पानीपत के गांव सिवाह की बेटी पूजा की शादी करीब 2 साल पहले करनाल के गगसीना गांव में हुई थी. आरोप है कि ससुराल वाले पूजा से 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे, पूजा ने जब रुपए देने से इनकार किया तो 17 दिन की जच्चा को सास ने पेट पर लात मार दी और अधिक रक्त रिसाव होने के कारण पूजा की मौत हो गई.
दहेज के लिए करते थे मारपीट
मामले की खबर लगते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर सास, पति व ससुर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पानीपत के गांव सिकाह निवासी रमेश ने अपनी पुत्री पूजा का विवाह करनाल के गगसीना गांव के मंदीप के साथ किया था. जब से पूजा की शादी हुई है तबसे उसके ससुराल वाले समय- समय पर उससे दहेज की मांग कर रहे थे. पूजा के पिता रमेश ने बताया कि मंदीप उसकी माता सुनीता और उसके पिता बलिंदर समय समय पर दहेज के लिए पूजा से मारते पीटते थे.
पहले भी दे चुके 8 लाख रूपये रमेश ने बताया कि इससे पहले भी वह दहेज के रूप में पूजा के ससुराल वालों को 2 बार करके 8 लाख रूपये दे चुके हैं. परंतु अब फिर वें पूजा को 10 लाख रूपये देने के लिए बाधित कर रहे थे. जिस वजह से वह पूजा का अच्छे से ख्याल भी नहीं रख रहे थे. 11 अप्रैल को पूजा ने प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था. उसके ससुराल वालों उसे समय से पहले अस्पताल से छुट्टी दिलवाकर घर ले गए. कुछ दिन बाद मनदीप का कॉल आया और उसने बताया कि पूजा का Blood रिसाव हो गया है. तब परिजन उससे मिलने हॉस्पिटल गए तो पूजा ने बताया की उसके पति और ससुर ने उसके हाथ पकड़े और उसकी सास ने उसके पेट पर लात मारी जिस वजह से उसकी यह हालत हुई है.
आगे की कार्यवाही जारी
सेक्टर 29 पुलिस थाना के SHO राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर पूजा के पति, सास, ससुर पर Case दर्ज कर लिया गया है. वही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले से जुड़ी आगे की कार्यवाही की जा रही है.