इनरव्हील क्लब रोहतक सिटी की पहल लड़कियां बनेगी आत्मनिर्भर

0 minutes, 0 seconds Read

इनरव्हील क्लब ऑफ रोहतक सिटी द्वारा आर्य नगर स्थित गुरु रविदास धर्मशाला में सिलाई केंद्र का लोकार्पण किया गया सिलाई केंद्र के उद्घाटन अवसर पर स्कॉलर रोजरी स्कूल की डायरेक्टर व एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी, मेयर मनमोहन गोयल की धर्मपत्नी निर्मला गोयल व वरिष्ठ समाजसेवी उमा शर्मा उपस्थित रहे प्रीति गुगनानी ने कहा कि अच्छी पहल है सिलाई केंद्र के माध्यम से महिलाओं व लड़कियां आत्मनिर्भर बनेगी उन्होंने लड़कियों को आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा समय सिलाई कढ़ाई सीखने में लगाय और फैशन डिजाइन में अपना मुकाम हासिल कर सेंटर का नाम रोशन करें इस अवसर पर निर्मला गोयल व उमा शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि सेंटर एक मील का पत्थर साबित होगा कल्ब प्रेसिडेंट श्वेता जैन ने कहा सिंगर व आईटीआई के माध्यम से सीखने वाली लड़कियों को आईटीआई का 6 महीने व 1 वर्ष का डिप्लोमा दिया जाएगा व मेरिट में आने वाली छात्राओं को सिलाई मशीन मुफ्त वितरित की जाएगी सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व पर्यावरण के प्रतिक पौधा देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर गुरु रविदास एकता सोसाइटी के अध्यक्ष सत्य प्रकाश व अशोक गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर क्लब प्रेसिडेंट श्वेता जैन, सेक्रेटरी सुषमा बत्रा, ट्रेजरार अन्नू गांधी, कन्वीनर अंजना गुप्ता, डॉ सोनिया अरोड़ा, बीनू कंसल आशा जैन, राज अरोड़ा, इंदु जुनेजा, आरती , मंजू बुधवार, मंजू ,रीना महेंद्रु, रमन सुखीजा,किरण भाटिया, रेणु सिंगला मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Similar Posts