महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में दिन प्रतिदिन हो रही हिंसक घटनाएं विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी शरारती तत्वों का बढ़ता जमावड़ा एवं बढ़ता नशा जिसको लेकर एबीवीपी ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
छात्र नेता सन्नी नारा ने कहा कि जिस प्रकार से विश्वविद्यालय में हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही है। एवं छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा एक अहम मुद्दा है। साथ ही जिस प्रकार से छात्र तो असुरक्षित है। ही साथ ही विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं रहे। इसका सबसे बड़ा कारण विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मचारियों की घट रही संख्या विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले काफी समय से नए सुरक्षा कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए कह रहा है। लेकिन यह एक झूठा वादा बनकर रह गया है। विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मचारियों की बहुत कमी है। अगर विश्वविद्यालय परिसर में छात्र एवं सुरक्षा कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे। तो फिर ऐसे माहौल में कैसे छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी। और वह अपने आप को सुरक्षित समझेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द से जल्द सुरक्षा कर्मचारियों की भर्ती करनी चाहिए। एवं विश्वविद्यालय में बाहरी शरारती तत्वों का जमावड़ा को रोकना चाहिए। और हिंसक घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए। अगर जल्द ही प्रशासन इस पर कदम नहीं उठाता तो एबीवीपी इसको लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का काम करेगा। और कल की घटना में घायल हुए सुरक्षा कर्मचारी को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जाए। ताकि उसको इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे। इन सभी मुद्दों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलसचिव से मिले। जिसको लेकर कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि घायल सुरक्षा कर्मचारी को हर संभव मदद दी जा रही है। और जो भी संभव मदद होगी उसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन सुरक्षा कर्मचारी के साथ खड़ा है। इस मौके पर सुधीर घनघस, अनुज , मोहित यादव , हिमांशु आदि मौजूद रहे।