रोहतक में नगर निगम के ATP को प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत के बाद दस लाख रूपये रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया उनके साथ ही एक नक्शा नवीस एजेंट को भी गिरफ्तार किया है
एटीपी ने प्रॉपर्टी डीलर से ₹4200000 मांगे थे उनका सौदा ₹2200000 में तय हुआ और 1000000 रुपए देने का टाइम 31 मई को था
शिकायतकर्ता प्रॉपर्टी डीलर पूनिया ने बताया कि उसने 9 एकड़ कृषि योग्य भूमि खरीदी थी और उसमें अवैध कॉलोनी काटने के बाद एटीपी लगातार बुलडोजर चलाने का दबाव बना रहा था ATP ने 42 लाख की डिमांड की उसने 42 लाख रुपए देने में असमर्थता है उसके बाद दोनों का सौदा ₹2200000 में तय हुआ
शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक ने टीम बनाई और टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट न्युक्ति करने के बाद जब पूछा कि पैसे कहां देने हैं तो आरोपी ने कहा पैसे रोहतक के छोटू राम चौक पर एक आर्किटेक्ट त्रिलोक शर्मा के ऑफिस में देने की बात कही
एजेंट को ₹1000000 देने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम छोटू राम चौक पर पहुंची और आरोपी आर्किटेक्ट त्रिलोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया वही इस मामले के मुख्य आरोपी एटीपी को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी उसके घर से गिरफ्तार किया है डीएसपी सुमित कुमार ने कहा इस तरह की शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई होती रहेंगी