आई.एस.ओ. प्रतिनिधि मंडल ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी से मुलाकात की। आईएसओ प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गोस्वामी व आईएसओ सदस्यों ने राज्यपाल महोदय से मिलकर छात्रों की मांगों से उन्हें स्वागत कराया।
एम.डी.यू. में रिसर्च सैंटर के लिए विशेष अनुदान का प्रबंध किया जाए। जिससे रिसर्च के छात्र-छात्राओं को सुविधाएं और एक सुनिश्चित केन्द्र निर्धारित हो सके व छात्र अपनी रिसर्च का काम कुशलता पूर्वक कर सके, हरियाणा में यूनिवर्सिटी और कॉलेज केडर में नियमित शिक्षकों व गैर शिक्षकों की भर्ती जल्द से जल्द की जाए जिससे प्रदेश ने बेरोजगारी कम हो व युवाओं को एक बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिले।
अरविन्द गोस्वामी ने बताया कि माननीय राज्यपाल ने छात्रों की बड़ी ही ध्यानपूर्वक मांगों पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है ॥
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से दीपक डागर, हर्ष कादयान, रोहित, पवन रोहिल्ला, कमल गुप्ता, कुणाल, उज्जवल व अन्य छात्र व आईएसओ सदस्य मौजूद रहे॥