दबंग छात्र नेता एवं जिला पार्षद मोहित साहू रानीला के नेतृत्व में छात्रों ने चरखी दादरी बस स्टैंड पर लगाया ताला, दबंग छात्र नेता साहू ने अधिकारियों को दी चेतावनी

0 minutes, 2 seconds Read

जिला पार्षद एवं छात्र नेता मोहित साहू रानीला के नेतृत्व में वार्ड नम्बर-01 के सभी गावों से सैकड़ों छात्रों ने चरखी दादरी रोड़वेज डिपो के गेट पर ताला जड़ दिया। छात्र नेता मोहित साहू ने बताया कि रोड़वेज महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत से बार-बार मिलने के बाद भी रानीला से भिवानी के रूट पर बस नहीं चलाई जा रही है।

पिछले 6 माह से रोड़वेज महाप्रबंधक लचीला रवैया अपनाते हुए 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को परेशान करने पर तुला हुआ है। सभी छात्रों का बस पास होते हुए भी उन्हें निजी वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। मंगलवार को दबंग छात्र नेता मोहित साहू रानीला के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एक घंटे तक चरखी दादरी रोड़वेज डिपो के गेट को बंद कर रोष प्रकट किया तथा जमकर नारे बाजी की। विद्यार्थी इस बात पर अड़े रहे है कि जब तक उन्हें सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलता तब तक गेट नहीं खुलेगा। जिला पार्षद मोहित साहू रानीला ने बताया कि चरखी दादरी जिले के बड़े गांव में सुमार रानीला, ऊण, बौंद कलां, सांकरोड़, फौगाट, सांजरवास, निमड़ी, मालपोष आदि गांव में दादरी डिपो की भिवानी के लिए मात्र एक बस की सुविधा है जो कि कभी-कभार आती है जबकि यात्रियों एवं विद्यार्थियों की संख्या भिवानी जाने के लिए बहुत अधिक है।

बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी रोड़वेज महाप्रबंधक द्वारा निजी बस संचालकों के हितों को साधने के लिए बस की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसी तरह झज्जर-दादरी और रोहतक के रूटों पर भी बसों की भारी किल्लत है। छात्रों को समय पर शिक्षण संस्थानों में पहुंचने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर बसों की छत पर बैठकर जाना पड़ रहा है। काफी देर की नारेबाजी के बाद रोड़वेज महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में कुलदीप एसपीओ को ज्ञापन सौंपा गया। उच्च अधिकारियों के समक्ष इस समस्या को रखने व एक सप्ताह के अंदर समस्या के समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया, तभी विद्यार्थियों ने गेट को मुक्त किया। दबंग छात्र नेता मोहित साहू रानीला ने बताया कि अगर एक सप्ताह बाद भी बसों की समस्या को दूर नहीं किया गया तो विद्यार्थियों को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस मौके पर शुभम, मन्नू, राहुल, आशीष, दिनेश सांकरोड़, भोलू, सतबीर, आशीष, पुनीत, नवीन, चिराग, अमित, गोरी, प्रवीण, उगम सहित अनेकों छात्र उपस्थित रहे।

Similar Posts