युवा खेल को माध्यम बनाकर नशे को त्याग कर अपनी प्रतिभा को निखारे:- विकास नेहरा आप

0 minutes, 0 seconds Read

निंदाना गांव में आयोजित खेल सम्मान समारोह में पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता विकास नेहरा ने कहा युवाओं को खेल को माध्यम बनाकर और नशे को त्याग कर अपनी प्रतिभा को पहचानना चाहिए। NIS कोच की ट्रेनिंग लेकर लोटे निंदाना गांव के विक्की को देसी घी का टीन देकर सम्मानित किया साथ ही कहा की महम हल्के के किसी भी खिलाड़ी को अगर आर्थिक सहायता की वजह से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा


पिछले दिनों गांव का ही एक लड़का बिजली का करंट लगने का शिकार हो गया था उसको भी विकास नेहरा ने अपने निजी कोष से सहायता राशि दी साथ ही कहा अगर भविष्य में मेरी कहीं जरूरत है तो मैं आपके साथ खड़ा हूं निर्माणाधीन धानक समाज की चौपाल के लिए विकास ने तीन पंखे और एलईडी लाइट लगवाने की जिम्मेदारी ली इस पर धानक समाज ने विकास नेहरा का धन्यवाद किया इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

खबर:- प्रेस नोट के आधार पर

Similar Posts