छिप्पी गैंग से खूनी रंजिश, 19 हत्याएं हो चुकीं 5 साल बाद हरियाणा में एक्टिव छाजू गैंग:दादा-पिता के बाद पोते ने संभाली कमान।
छिप्पी गैंग से खूनी रंजिश, 19 हत्याएं हो चुकीं 5 साल बाद हरियाणा में एक्टिव छाजू गैंग:दादा-पिता के बाद पोते ने संभाली कमान।

छाजू गैंग के जतिन ने रोहतक पुलिस को दी चुनौती, 38 दिन के बाद शहर में दोबारा वारदात, आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के रोहतक जिले में दोबारा से छाजू गैंग 5 साल बाद एक्टिव हो गया है बाप दादा की मौत के बाद तीसरी पीढ़ी ने संभाली गैंग की कमान संभाली है

छाजूराम के पोते जतिन ने इस गैंग की कमान संभाली है।

2023 के नवंबर में दिवाली के दिन गांव कारोर में अपने चार साथियों के साथ मिलकर कारोर के ही मोहित नामक युवक की दो दर्जन के करीब गोलियां मार कर हत्या कर दी थी इस मामले में रोहतक पुलिस का मोस्ट वांटेड जतिन ने 38 दिन बाद दोबारा पुलिस को चुनौती देते हुए रोहतक जिले के ही समीपव्रती गांव के एक ढाबे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है।

रोहतक जिले के कर और गांव के पिछले 22 साल का इतिहास काफी भयानक रहा है करोल गांव के लोगों ने पहले छाजूराम का आतंक देखा उसके बाद उसके बेटे और पूर्व सरपंच जय भगवान का आतंक देखा अब छाजू राम का पोता जतिन भी उसी राह पर है और लगातार अपराध की दलदल में धसता जा रहा है

कारोर गांव में दो परिवारों की आपसी रंजिश ने अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की जान ले ली।

छाज्जू और छीपी गैंग में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें छाजू गैंग के 9 और छिपी गैंग के 6 लोग शामिल हैं बाकी लोगों को मुखबारी के शक के आधार पर मारा गया है।

चुलियाना गांव के फौजी ढाबा पर हुई दनादन फायरिंग का मास्टरमाइंड भी जतिन ही है जतिन ने रोहतक पुलिस को चुनौती देते हुए 38 दिन बाद दोबारा एक वारदात को अंजाम दिया है

चूलियाना स्थित फौजी ढाबा के मालिक कारोर निवासी कृष्ण कुमार की 2011 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड में जतिन के दादा छाजू राम और पिता पूर्व सरपंच श्री भगवान पर था हाईवे पर स्थित फौजी ढाबा पर फायरिंग के बाद रोहतक पुलिस के आला अधिकारी और कई टीमें मौके पर पहुंची
रोहतक के पुलिस कप्तान ने इस मामले में छाजू गैंग का नाम सामने आने पर अफसरो की क्लास लगाई और कहा तुरंत इसको गिरफ्तार करो रोहतक पुलिस के लिए पहले भी मोस्ट वांटेड है जतिन

इस मामले में सांपला डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि होटल फायरिंग मामले में दो बदमाशों के नाम सामने आए हैं जबकि तीसरे की पहचान पुलिस लगातार कर रही और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं और संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है सीआईए की दोनों टीम में लगातार दबीश दे रही है

Similar Posts